युद्ध की स्थिति में उकोरिया और रूस एक-दूसरे को तत्काल सैन्य सहायता प्रदान करेंगे: उत्तर कोरिया 

युद्ध की स्थिति में उकोरिया और रूस एक-दूसरे को तत्काल सैन्य सहायता प्रदान करेंगे: उत्तर कोरिया 

सियोल। (एपी) रूस और उत्तर कोरिया के नेताओं के बीच हुए नये समझौते के तहत दोनों देशों में से किसी पर भी हमला होने की सूरत में दोनों देश एक दूसरे को तत्काल सैन्य सहायता प्रदान करने के लिए सभी उपलब्ध साधनों का इस्तेमाल करेंगे। उत्तर कोरिया की सरकारी मीडिया की एक खबर में यह जानकारी दी गई। 

उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी’ ने बृहस्पतिवार को अपनी एक खबर में देश के नेता किम जोंग उन और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बीच प्योंगयांग में बुधवार को हुए व्यापक रणनीतिक साझेदारी समझौते की जानकारी दी। खबर में कहा गया है कि समझौते के अनुच्छेद चार के अनुसार अगर दोनों में से किसी भी देश पर हमला होता है या फिर युद्ध की स्थिति पैदा होती है तो दूसरे देश को बिना किसी विलंब के सैन्य व अन्य सभी प्रकार की सहायता प्रदान करनी होगी। 

इस समझौते को शीत युद्ध की समाप्ति की बाद से मास्को और प्योंगयांग के बीच सबसे ज्यादा ताकतवार समझौता माना जा रहा है। किम और पुतिन ने ही इस समझौते को दोनों देशों के लिए एक बड़ी उपलब्धि करार किया दिया है। रूस और उत्तर कोरिया के बीच यह समझौता ऐसे समय में हुआ है जब अमेरिका और उसके सहयोगी देश मास्को और प्योंगयांग के बीच संभावित हथियार समझौते को लेकर चिंता जता रहे हैं। 

यह भी पढ़ें- पलक झपकते ही समुद्र की लहरों में गायब हुई प्रेमिका, दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल

ताजा समाचार

6 जुलाई का इतिहास: आज के ही दिन व्यावहारिक नीतिशास्त्र के महान दार्शनिक पीटर सिंगर का हुआ था जन्म
प्रतापगढ़: पशुशेड निर्माण घोटाले में कमिश्नर ने मांगा जवाब, जिम्मेदार मौन
Kanpur News: धर्मांतरण के मामले में दो आरोपियों पर चार्जशीट...110 लोगों को बस में भरकर ले जा रहे थे
Kanpur: साहब! विधायक का PRO मेरी जमीन कब्जा रहा...90 वर्षीय बुजुर्ग ने एसीपी से की शिकायत, बोले- अपराधी और दरोगा भी शामिल
Amarnath Yatra में मौसम बना रोड़ा...भारी बारिश के चलते अस्थायी रूप से यात्रा स्थगित 
मुरादाबाद : कांग्रेसियों ने भाजपाइयों के खिलाफ किया प्रदर्शन, कहा- दोषियों की गिरफ्तारी हो