बहराइच: पिकअप की ठोकर से बालक की मौत, परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल

बहराइच, अमृत विचार। जिले के कठौतिया गांव निवासी एक महिला और उसका छह वर्षीय बेटा बाग में गर्मी से निजात के लिए बैठा थे। इसी दौरान एक पिकअप चालक ने बालक को ठोकर मार दी। हादसे में बालक घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा है।
कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत कठौतिया निवासी आयुष (6) पुत्र गोपाल सोमवार शाम को अपनी मां सरिता देवी के साथ पास के बाग में बैठा था। सरिता देवी ने बताया कि गर्मी से निजात के लिए वह बाग में बैठी थी। इसी दौरान पुत्र कुछ दूरी पर चला गया।
उधर से आ रहे पिकअप वाहन ने ठोकर मार दी। जिससे बालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जिला अस्पताल में रात 8.30 बजे डॉक्टर ने बालक को मृत घोषित कर दिया। बालक की मौत से परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।