Kannauj: चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपये का माल बरामद, खुलासा करने पर पुलिस टीम को मिला इनाम

Kannauj: चार शातिर चोर गिरफ्तार, एक फरार, लाखों रुपये का माल बरामद, खुलासा करने पर पुलिस टीम को मिला इनाम

कन्नौज, अमृत विचार। एसओजी, सर्विलांस व सदर कोतवाली पुलिस ने अन्तर्जनपदीय चोर गैंग के तीन सदस्यों व एक सुनार को गिरफ्तार किया है जबकि जेवरात खरीदने वाला एक सुनार फरार हो गया। पकड़े गये चोरों के पास से 30 ग्राम सोना एवं दो किलो चांदी के आभूषण, 49 हजार रुपये नगद एवं चोरी गये दो मोबाइल व अन्य दस्तावेज बरामद किये हैं। एसपी ने पुलिस कार्यालय में मामले का खुलासा किया। पुलिस टीमों को 25 हजार रुपये देकर सम्मानित किया।

पुलिस टीम सम्मानित

क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार के नेतृत्व में एसओजी टीम, सर्विलांस एवं कोतवाली सदर की टीम चोरियों के खुलासे के लिये लगाई गई थी। शनिवार को सूचना पर इन टीमों ने शरीफापुर मोड़ तिर्वा रोड कब्रिस्तान के पास घेराबंदी कर तीन चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। चोरों के कब्जे से चोरी गये सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी बरामद की गई। एसपी अमित कुमार आनन्द ने बताया कि पकड़े गये चोरों ने पूछताछ में बताया कि यह तीनो चोर दोस्त हैं। 

तिर्वा में किराये पर कमरा लेकर रहते हैं, जिस कस्बे में घटना करनी होती, वहां शाम के समय घूमकर रेकी कर देखते थे। जिस घर में बाहर से ताला लगा होता है, उसी घर को चिन्हित कर रात्रि में घर का ताला कटर से काट कर चोरी करते हैं। आठ जून की रात पाल चौराहे के पास घर में ताला कटर से काटकर घर के अन्दर से नकदी, जेवरात समेत अन्य कीमती सामान चोरी किया था। चोरी के जेवरात गौरव सोनी को तिर्वा में बेचा था, जो लगभग 50,000 रुपये का हुआ था जबकि अन्य सामान तालाब में फेंक दिया था। 

विश्वास ताऊजी(सुनार) निवासी तिर्वा फरार हो गया। पूछताछ में इनके द्वारा अन्य चोरियां करना बताया गया, जिसमें थाना तिर्वा में तीन और एक चोरी इटावा जनपद के बकेवर कस्बे में की थी। इसकी रिपोर्ट बकेवर इटावा में पंजीकृत है। खुलासा होने के समय शिक्षिका प्रिया अवस्थी पति के साथ पुलिस कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने पुलिस टीम को सम्मानित किया।

गिरफ्तार अंतरजनपदीय चोर

- सुजीत कुशवाहा उर्फ बऊआ पुत्र मूलचन्द्र निवासी मोहल्ला अलाउद्दीनपुर मकरन्दनगर कोतवाली कन्नौज 
- रोशन श्रीवास्तव उर्फ हैप्पी लाल पुत्र रमेश चन्द्र निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कोतवाली तिर्वा 
- प्रदीप बाथम पुत्र विश्राम बाथम निवासी मोहल्ला मंडी बाजार कोतवाली तिर्वा 
- गौरव सोनी पुत्र सुरेश सोनी निवासी मोहल्ला सुभाष नगर कोतवाली तिर्वा 

चोरी की इन वारदातों को दिया अंजाम

08 जून 2024 : सदर कोतवाली के पाल चौराहा के निकट रहने वाली शिक्षिका प्रिया अवस्थी पत्नी आशीष अवस्थी अपने मुख्य गांव देवधरापुर गई थी। उसी समय इन चोरों ने मुख्य मकान के मुख्य गेट का ताला काटकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण, नगदी समेत अन्य सामान चोरी किया था 

22 जनवरी 2024 : तिर्वा के मोहल्ला कालिकानगर निवासी सौरभ सिंह पुत्र जयवीर सिंह अपने गांव गये हुये थे। इन चोरों ने घर का ताला काटकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर लिये थे।  

21 नवंबर 2023 : तिर्वा कस्बे के मोहल्ला गांधीनगर निवासी सौरभ सिंह गौतम पुत्र सरोज सिंह के घर का इन्हीं चोरों ने ताला काटकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी की थी। 

22 जनवरी 2024 :  तिर्वा कस्बे के मोहल्ला दुर्गानगर निवासी वादी विजय कुमार पुत्र रामसरन की दुकान से इन चोरों ने एक मोबाइल व कैमरा चोरी किया था।
 
17 मई 2023 : इटावा जनपद के थाना बकेबर के गांव सकूरपुर निवासी अजीत सिंह पुत्र के घर में इन्हीं शातिर चोरों द्वारा घर का ताला काटकर घर में रखे सोने चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी कर ली गई थी। 

चोरों से बरामद किए गए उपकरण
 
पुलिस ने पकड़े गये चोरों के पास से ताला काटने वाले दो कटर, तीन पेंचकस, एक रेती के अलावा प्रिया अवस्थी के मकान से चोरी के 20 हजार रुपये नगद, चार जोड़ी तोड़िया, एक कामी पत्ती (गला हुआ सोना), घर से चोरी किये कागजात एवं साड़ी। इसी तरह तिर्वा से चोरी गये सैमसंग कीपैड फोन,12 हजार रुपये नगद, एक कामी पत्ती (गला हुआ सोना) बरामद किया गया। 

इसी तरह तिर्वा की एक अन्य चोरी में नौ हजार रुपये नगद, नौ जोड़ी पायल, 37 नाक कान के सोने के आभूषण बरामद की गई। तिर्वा की अन्य चोरी में रेडमी टच स्क्रीन फोन बरामद किया गया। जनपद इटावा के चोरी मामले में आठ हजार रुपये नगद, चार जोडी पायल बरामद की गई है।

चोरों पर कई जिलों में दर्जनों मुकदमे

शातिर चोर सुजीत उर्फ बउआ पर 22 मुकदमे  तिर्वा, कन्नौज, औरैया, कानपुर देहात व इटावा कोतवाली में दर्ज हैं। इसी तरह आरोपी प्रदीप बाथम पर 12 मुकदमे कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात समेत अन्य जनपदों में दर्ज है।

चोरों को पकड़ने वाली टीम पुरस्कृत

सदर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिग्विजय सिंह, एसओजी प्रभारी कमल भाटी, प्रभारी सर्विलांस टीम पंकज कुमार, सदर कोतवाली के दरोगा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा संजीव कुमार, दरोगा शेखर सैनी, एसओजी हेड कांसटेबल सुधीर कुमार, रविन्द्र कुमार, तेजप्रताप सिंह, मनोज सिंह, विकास अग्रहरि, गौरव कुमार, सर्विलान्स टीम के दुष्यन्त यादव, शिवराज, शुभम कुमार, मनीष कुमार सिंह, सदर कोतवाली के सिपाही अवधेश कुमार, सचिन कुमार शामिल रहे। एसपी ने 25 हजार रुपये देकर पुलिस टीम को पुरस्कृत किया है।

यह भी पढ़ें- Kanpur Ghatampur Suicide: शराब पीने के लिए युवक ने पत्नी से मांगे रुपये, मना करने पर फांसी लगाकर दी जान, पढ़ें पूरी खबर