Unnao News: गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी...आरती के बाद होगा दीपदान का कार्यक्रम
उन्नाव में गंगा दशहरा के अवसर पर श्रद्धालुओं ने लगायी आस्था की डुबकी

उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव में गंगा दशहरा के अवसर पर रविवार को श्रद्धालुओं ने सुबह से ही गंगा में आस्था की डुबकी लगा कर पुण्य कमाया।
इस दौरान स्नानार्थियों ने घाट पर सत्य नारायण की कथा भी सुनी। गंगा दशहरा को देखते हुये घाटों की साफ सफाई व सुरक्षा की व्यवस्था की गयी थी। सुबह से ही घाटों पर श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था।
बता दें गंगा दशहरा के अवसर पर जनपद के विभिन्न गंगा तटों पर नगर व आस पास के स्थानों से सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। इस दौरान सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गंगा में स्नान किया। श्रद्धालुओं की भीड़ जनपद के सभी घाटों पर देखी गयी।
श्रद्धालुओं ने स्नान के बाद गंगातट पर बैठे पंडों को दान दक्षिणा देने के अलावा सत्य नारायन की कथा का भी श्रवण किया। ऐसी मान्यता है कि इस दिन गंगा पृथ्वी पर अवतरित हुयी थी। आज के दिन गंगा स्नान करने से पूर्व में किये गये पाप कर्म नष्ट हो जाते हैं।
मान्यताओं अनुसार, गंगा दशहरा के दिन प्रातः गंगा स्नान करना चाहिये। संभव न हो तो पास की किसी नदी या तालाब में ही स्नान करना चाहिये। इसके बाद भगवान की पूजा करने के साथ ही गरीबों, ब्राह्मणों को दान-दक्षिणा देना चाहिये। ऐसे करने से अनजाने में किये गये पापों से मुक्ति मिलती है और जीवन में शांति भी आती है।
रविवार को गंगातट पर सुबह से ही स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। वहीं गंगाघाट स्थित आनंद घाट पर शाम को नित्य गंगा आरती सेवा समिति की ओर से महाआरती का आयोजन किया गया है।
समिति की संयोजक शिल्पी राकेश दीक्षित ने बताया कि पदाधिकारियों ने शाम को मां गंगा में दीप दान किये जाने का भी आयोजन किया है। शाम को गंगा की आरती के समय व दीपदान के बाद का नजारा विहंगम होगा।