प्रयागराज: आर्थिक तंगी से जूझ रहे युवक ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट बरामद

नैनी/प्रयागराज, अमृत विचार। नैनी थाना क्षेत्र के चक रघुनाथ स्थित नैनी डाकखाने के समीप रह रहे एक युवक ने शनिवार की दोपहर कमरे के अंदर लगे लोहे के गार्डर में नायलॉन की रस्सी का फंदा गले में डालके खुदकुशी कर ली।सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। खुदकुशी की वजह आर्थिक तंगी बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार नैनी थाना क्षेत्र के चक रघुनाथ मोहल्ला स्थित नैनी डाकखाने के समीप रह रहे संजय सक्सेना (37) वर्षीय पुत्र श्याम बिहारी सक्सेना जो, कि एनजीओ चलाते थे। शनिवार की दोपहर वह कमरे के अंदर लगे लोहे के गार्डर में नायलॉन की रस्सी का फंदा लगाकर झूल गए। जिससे उसकी मौत हो गई। जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
घटना की जानकारी फौरन इलाकाई पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना का कारण आर्थिक तंगी बताया गया। पुलिस के अनुसार कमरे के अंदर एक सुसाइड नोट बरामद किया गया। जिसमें उन्होंने अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को ठहराया है। और उन्होंने अपनी पत्नी को बच्चे का ठीक ढंग से देखभाल करने के लिए लिखा है। फिलहाल पुलिस मामले में जांच- पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़ें: लखनऊ: नैनीताल बैंक बेचने के विरोध में हड़ताल, अधिकारियों और कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन