Kanpur: अब ‘समर्थ’ के जरिये होंगे सीएसजेएमयू में प्रवेश, कुलाधिपति के निर्देश पर बदली व्यवस्था, जारी किए गए निर्देश
कानपुर, अमृत विचार। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) एवं इससे संबद्ध महाविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया अब समर्थ पोर्टल के जरिए होगी। इसके लिए छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर दिए गए लिंक से प्रक्रिया पूरी करनी होगी।
उच्च शिक्षा के लिए एडमिशन के संबंध में ‘समर्थ’ पोर्टल क्रियान्वित किए जाने का निर्देश विश्वविद्यालय प्रशासन ने जारी किया है। यह जानकारी देते हुए कुलसचिव डा. अनिल कुमार यादव ने बताया कि शुक्रवार को विश्वविद्यालय से संबद्ध सभी महाविद्यालय, शिक्षण संस्थानों एवं सीएसजेएमयू की वेबसाइट पर भी आदेश डाल दिया गया है।
बताया कि सत्र 2024-25 में नव प्रवेशित एवं पूर्व से अध्ययनरत सभी कक्षाओं के छात्र-छात्राओं का परीक्षा शुल्क समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्वयं छात्र-छात्राओं द्वारा विश्वविद्यालय को किया जाएगा। 2024-25 सत्र में प्रवेश के लिए पूर्व संचालित डब्ल्यू.आर.एन जनरेशन पंजीकरण की व्यवस्था शुक्रवार से अब समर्थ पोर्टल के माध्यम से होगी।
इसके लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट के होम पेज पर बने लिंक अप्लाई फार एडमिशन द्वारा पंजीकरण की कार्यावाही होगी। जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण नहीं कराया है वह अब समर्थ पोर्टल से ही पंजीकरण कराएंगे।