T20 World Cup 2024 : आयरलैंड पर जीत से अपने अभियान का अंत करने उतरेगा पाकिस्तान, बारिश की भी संभावना 

T20 World Cup 2024 : आयरलैंड पर जीत से अपने अभियान का अंत करने उतरेगा पाकिस्तान, बारिश की भी संभावना 

लॉडरहिल (फ्लोरिडा)। सुपर आठ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी पाकिस्तान की टीम आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज करके टी20 विश्व कप में अपने अभियान का सकारात्मक अंत करने की कोशिश करेगी। अमेरिका और भारत से हारने के कारण पाकिस्तान ग्रुप ए से सुपर आठ में जगह नहीं बना पाया। उसे अपने प्रदर्शन पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है लेकिन इससे पहले उसे आयरलैंड की चुनौती से पार पाना होगा। 

आयरलैंड ने टी20 विश्व कप से पहले द्विपक्षीय मैच में पाकिस्तान को बड़े अंतर से हराया था और ऐसे में उनके बीच कड़ा मुकाबला होने की संभावना है। आयरलैंड ग्रुप में में एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक एक भी मैच नहीं जीता है। उसकी निगाह भी जीत के साथ अपने अभियान का अंत करने पर टिकी होगी। लेकिन यह तभी संभव होगा जब मौसम इसकी इजाजत देगा क्योंकि पिछले कुछ दिन से यहां लगातार बारिश हो रही है। सह मेजबान अमेरिका इस कारण ही सुपर 8 में जगह बना पाया क्योंकि आयरलैंड के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था। इससे पाकिस्तान भी टूर्नामेंट से बाहर हो गया। 

टीम इस प्रकार हैं:
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान (विकेट कीपर), फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान। 

आयरलैंड: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंडी बालबर्नी, कर्टिस कैंपर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोश लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक (विकेट कीपर), हैरी टेक्टर, लोरकन टकर (विकेट कीपर), बेन व्हाइट, क्रेग यंग। मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे शुरू होगा।

ये भी पढे़ं : T20 World Cup 2024 : बड़ा उलटफेर करने से चूका नेपाल, दक्षिण अफ्रीका महज 1 रन से जीता

 

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक