बलरामपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज हत्या का आरोप

पति समेत आठ के खिलाफ दहेज हत्या की दर्ज हुई प्राथमिकी

बलरामपुर:  संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत, दहेज हत्या का आरोप

हरैया सतघरवा बलरामपुर अमृत विचार। हरैया थाना क्षेत्र के हरैया बाजार में बृहस्पतिवार देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। मायके वालों ने ससुराली जनों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर पर पति सहित आठ लोगों पर दहेज हत्या का मुकदमा पंजीकृत करके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतका के पिता साधूशरन गुप्ता निवासी श्रीनगर बाबागंज थाना धानेपुर जनपद गोंडा ने थाना हरैया में प्रार्थना पत्र दिया है कि उनकी पुत्री दीक्षा उर्फ लक्ष्मी उम्र करीब 26 वर्ष का विवाह विगत 2 वर्ष पूर्व 17 जनवरी 2022 को हरैया बाजार निवासी सूरज कसौधन पुत्र बजरंगी लाल कसौधन के साथ हुई थी। विवाह में 5 लाख नगदी समेत 6 सोने की अंगूठी और एक सोने की सीकड़ तथा अन्य सामान दिया था। किंतु विवाह के कुछ महीनों बाद पति बजरंगी लाल , कृष्णा देवी पत्नी बजरंगी लाल, सूरज कसौधन,देवर  सुरक्षित कसौधन पुत्रगण बजरंगी लाल, नीलम, शीलू, तथा श्वेता पुत्रीगण बजरंगी लाल तथा बजरंगी लाल के दामाद अमित गुप्ता पुत्र अज्ञात  मुझसे पुनः 5 लाख रुपए तथा एक लग्जरी कार का भी मांग करते थे। जिसे मैं नहीं दे पाया था ।,

इस कारण मेरी पुत्री को लगातार प्रताड़ित किया करते थे। दिनांक 16 जनवरी 2023 को एक लाख रुपए सूरज के खाते में भेजा और एक हायर कंपनी का एसी भी खरीद कर दिया था।  कहा कि अब मेरी पुत्री को आप लोग परेशान न करें। इसके बावजूद भी सभी लोग मेरी पुत्री दीक्षा को प्रताड़ित करते थे कहते थे कि अपने पिता से कहकर शेष धनराशि की मांग कर रहे थे। 

गत 13 जून को शाम करीब 7:30 बजे मोबाइल से फोन आने पर पता चला कि मेरी पुत्री की हत्या हो गई है।  मैं पहुंच कर देखा कि मेरी पुत्री के कान पर घाव के निशान है । गले में फंदे का निशान के साथ मृत अवस्था में घर के बाहर बरामदे में मिली है। घर के सभी सदस्य घर से गायब थे।वही ससुरालीजनों का कहना है कि मायके वालों का आरोप असत्य है। पति-पत्नी के बीच क्या हुआ कि बहू ने जान दे दी।

मृतका अपने पीछे एक डेढ़ वर्षीय पुत्र सूर्यांश को छोड़कर चली गई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक हरैया गोविंद कुमार ने बताया कि मृतका के पिता साधु शरन गुप्ता के तहरीर पर मृतका पति , सास , ससुर, देवर,ननद , ननदोई सहित आठ के विरुद्ध दहेज हत्या का केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़े- लखनऊ: 100 से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं डॉ. सूर्यकान्त, राज्यपाल ने किया सम्मानित