रुद्रपुर: रेलवे अंडरपास मार्ग को लेकर फिर आमने-सामने हुए पक्ष

रुद्रपुर, अमृत विचार। भूरारानी रेलवे क्रॉसिंग अंडरपास मार्ग का मामला गरमाने लगा है। जिसको लेकर एक बार फिर ग्रामीण और ओमेक्स पक्ष आमने-सामने हो गया। जिसको लेकर जहां ग्रामीणों ने डीएम कार्यालय पर धरना देकर आक्रोश जताया। वहीं एसोसिएशन ने ज्ञापन देकर रोक लगाने की मांग की है। दोनों पक्षों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने सकारात्मक कदम नहीं उठाया तो आंदोलन किया जाएगा।
शुक्रवार की दोपहर को अचानक खुदाई का कार्य बंद होने पर गुस्साए भूरारानी के ग्रामीण निवर्तमान पार्षद मोहन खेड़ा के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण डीएम कार्यालय पहुंचे और डीएम कार्यालय के सामने ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। नारेबाजी की आवाज सुनकर एडीएम पंकज उपाध्याय मौके पर पहुंचे और लोगों को शांत करने का प्रयास शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि रिहायशी इलाके लोग नहीं चाहते हैं कि दस गांवों को जोड़ने वाला मार्ग खुले, क्योकि पॉश कॉलोनी के लोग ग्रामीणों को हमेशा हीन भावना से देखते हैं, जबकि अंडर पास मार्ग बनने से ग्रामीणों को काफी सुविधा हो जाएगी।
अंडरपास बनाने का प्रोजेक्ट रेलवे विभाग का है। जिसके लिए ग्रामीणों ने बीस साल संघर्ष किया और अंडरपास मार्ग की स्वीकृति में भाजपा सांसद की भूमिका भी अहम है। कुछ पॉश कॉलोनी के भाजपा नेता बेवजह मुद्दा बनाकर कार्य रूकवाने का प्रयास कर रहे हैं। इस मौके पर छतरपुर ग्राम प्रधान हरीश भट्ट,ठाकुर जगदीश सिंह, बीडी भट्ट, बद्रीदत्त उपाध्याय, राधा देवी, सुनीता देवी, रेनू मेहता, गोमती मेहरा, ममता नेगी, चंद्रकला, रितु गंगवार, कविता खत्री आदि मौजूद रहे। उधर, ओमेक्स रिवेरा रेजिडेंशल वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष आनंद सिंह नेगी, सचिव अभिनव छाबड़ा, कोषाध्यक्ष गुरविंदर सिंह सहित कॉलोनी के बाशिंदों ने भी डीएम को ज्ञापन सौंपकर अंडरपास बनाने का विरोध किया। उनका कहना था कि मार्ग बनने से दोनों कॉलोनियों के मुख्य मार्ग पर यातायात बढ़ेगा। जबकि सिडकुल ने मार्ग का निर्माण इसी उद्देश्य से किया था कि कॉलोनी के लोगों को सुविधा प्राप्त हो सके। बावजूद एसोसिएशन अंडरपास का विरोध नहीं कर रही है, वह मार्ग के स्थान से नाराज है। इस मौके पर उपाध्यक्ष, राकेश चौहान, सुनील झावर, ललित गोयल, योगेश वर्मा, अभिषेक अग्रवाल, श्रीकर सिन्हा, राहुल यादव, मुकेश उपाध्याय, बीएस शेरावत, सतपाल कामरा, गुरप्रीत चिलाना, गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।
इनसेट-
डीएम ने दिए एडीएम को जांच के आदेश
रुद्रपुर। भूरारानी अंडरपास मार्ग को लेकर दोनों पक्षों के घेराव के बाद डीएम उदयराज सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया और प्रकरण की पड़ताल एडीएम पंकज उपाध्याय को सौंपी। साथ ही आदेशित किया कि दोनों पक्षों के पांच-पांच प्रतिनिधि प्रकरण को लेकर अपना पक्ष एडीएम के समक्ष रखेंगे और प्रकरण को लेकर किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। डीएम के आदेश के बाद एडीएम ने दोनों पक्षों को पांच-पांच प्रतिनिधियों के नाम देने का आदेश दिया।
इनसेट-
जब हंगामा काटने लगे गुस्साए ग्रामीण
रुद्रपुर। पिछले कई दिनों से अंडरपास प्रकरण को लेकर चल रही गहमागहमी के बाद गुस्साए ग्रामीणों का पारा इतना चढ़ गया कि उन्होंने डीएम कार्यालय में डीएम घेराव से पहले आवेश में आकर डीएम कार्यालय के सामने ही हंगामा काटना शुरू कर दिया और कार्यालय के मुख्य गेट पर ही धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। हंगामे और नारेबाजी की आवाज सुनकर डीएम ने तत्काल अधीनस्थों को शांत कराने का आदेश दिया। जिसको लेकर एडीएम ने भी नाराजगी जताई।
इनसेट-
नहीं दिया ध्यान तो बिगड़ सकती है स्थिति
रुद्रपुर। पॉश कॉलोनी और भूरारानी ग्रामीणों के बीच चल रहे अंडरपास विवाद कभी भी बिगड़ सकता है। इसका कारण पिछले कई दिनों से कॉलोनी एसोसिएशन और ग्रामीण आमने सामने हो चुके हैं और माहौल बिगड़ते-बिगड़ते रह जाता है, लेकिन जिला एवं पुलिस प्रशासन ने समय रहते ध्यान नहीं दिया तो ग्रामीणों और कॉलोनी के नेतृत्वकर्ताओं के बीच पथराव या फिर अराजकता की स्थिति पैदा हो सकती है। जिस पर ध्यान देना बहुत जरूरी हो गया है।