आतंकी हमला : घर पहुंचा श्रद्धालुओं का शव, परिजनों ने नम आंखों से किया अंतिम संस्कार
घटना में घायल श्रद्धालुओं को जिला संयुक्त अस्पताल में कराया गया भर्ती हो रहा इलाज
बलरामपुर अमृत विचार। जम्मू में हुए आतंकी हमले में मारे गए दो लोगों का शव गत बुधवार देर रात बलरामपुर पहुंच गया । शवों का अंतिम संस्कार कर दिया गया। आतंकी हमले में बलरामपुर के छह अन्य लोग भी घायल हो गए थे। ये सभी घायल भी बुधवार बलरामपुर पहुंच गए हैं। सभी घायलों को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
गौरतलब है कि बलरामपुर से 14 लोगों का दल वैष्णोदेवी दर्शन के लिए गया था। शिवखोड़ी से वैष्णो देवी दर्शन के लिए जाते समय श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकवादियों ने 9 जून को हमला कर दिया था। इसमें कुल नौ लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले में मरने वाले बलरामपुर के भी दो लोग भी शामिल थे। जबकि 12 लोग घायल हो गए थे। हमले मे मारे गए उतरौला कोतवाली क्षेत्र के बनकटवा गांव के अनुराग वर्मा और कंधभारी गांव की रहने वाली रूबी शामिल है। डीएम बलरामपुर ने दो अधिकारियों को जम्मू भेजा था। स्थानीय अधिकारियों ने जम्मू प्रशासन से समन्वय स्थापित कर दोनों मृतकों का शव तथा हल्का फुल्का घायल 6 लोगों को ट्रेन से बुधवार देर रात गोंड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचे।
वहां से बलरामपुर प्रशासन ग्रीन कारीडोर बना कर एम्बुलेंस से शव लेकर मृतकों के घर पहुंचा।शवों को देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। मृतकों के अंतिम दर्शन के लिए भारी भीड़ देर रात तक जमी रही ।जबकि घायलों में संतोष वर्मा, विमला देवी, मैना देवी,उषा पांडे, गीता देवी और विकास वर्मा को जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आतंकी हमले में मृत हुए बनकटवा निवासी अनुराग वर्मा के शव का अंतिम संस्कार बुधवार रात में ही कर दिया गया था।
जबकि कंधभारी गांव की रहने वाली मृतका रूबी के शव का अंतिम संस्कार गुरुवार की सुबह किया गया। घायलों को चिकित्सीय परीक्षण में रखा गया है और डॉक्टरों की सलाह के बाद इन्हें उनके घर भेजा जाएगा। अस्पताल में भर्ती घायलों ने आतंकवादी हमले को लेकर जो बयान दिए वे रोंगटे खड़े करने वाले है। घायल संतोष वर्मा ने बताया कि गोलियों की तडतडाहट के बीच जो क्षण बीते वे आज भी रोंगटे खड़े कर देते हैं।
संतोष वर्मा ने कहा यदि बस खाई में ना गिरती तो बस में सवार सभी लोग मारे जाते। डीएम अरविंद सिंह ने बताया कि मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सरकारी सहायता दी गई है। गंभीर रूप से घायल 6 तीर्थयात्री अभी भी जम्मू के अस्पताल में भर्ती हैं ।स्वस्थ होने पर उन्हें भी वापस लाया जाएगा ।जिला प्रशासन पूरी तरह से मृतकों तथा घायलों के परिजनों के साथ है ।उन्हें हर संभव सहायता दी जाएगी।
यह भी पढ़ें: NHM: संविदाकर्मियों को घर के पास मिले तैनाती, संघ ने मिशन निदेशक को लिखा पत्र