सुपर आठ में टीम के प्रवेश के बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने कहा- विंडीज का लक्ष्य विश्व कप का आखिरी मैच खेलना

सुपर आठ में टीम के प्रवेश के बाद शेरफेन रदरफोर्ड ने कहा- विंडीज का लक्ष्य विश्व कप का आखिरी मैच खेलना

तारोबा (त्रिनिदाद)। वेस्टइंडीज के सुपर आठ में जगह बनाने पर शेरफेन रदरफोर्ड ने अपनी खुशी नहीं छिपाई लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाज ने कहा कि पूर्व चैंपियन को टी20 विश्व कप फाइनल में खेलने के टीम लक्ष्य को हासिल करने के लिए और सुधार करने की जरूरत है। वेस्टइंडीज ने यहां न्यूजीलैंड को 13 रन से हराकर तीन मैचों में तीन जीत के साथ ग्रुप सी से सुपर आठ चरण में प्रवेश किया। मौजूदा टी20 विश्व कप का फाइनल 29 जून को बारबडोस के ब्रिजटाउन में होगा। 

मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में रदरफोर्ड ने कहा, हमारे नाम के आगे क्यू (क्वालीफाई हो गए) लगना अच्छा है। हमारा लक्ष्य टूर्नामेंट का आखिरी मैच (फाइनल) खेलना है। इसलिए हम सुधार करते रहेंगे और बेहतर होते रहेंगे।’’ वेस्टइंडीज की जीत में रदरफोर्ड का बड़ा हाथ रहा। उन्होंने 39 गेंदपर दो चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 68 रन बनाए। गयाना के इस आक्रामक बल्लेबाज ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 76 रन और नौ विकेट पर 112 रन की खराब स्थिति से उबारा और अंततः नौ विकेट पर 149 रन के स्कोर तक पहुंचाकर मैच जिताने में मदद की। इस पारी को अपने करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ पारी कहना उनके लिए कोई आश्चर्य की बात नहीं थी। 

रदरफोर्ड ने कहा, मैं इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ पारी कहूंगा। यह विश्व कप है, यह मेरा सपना है। मैं हमेशा विश्व कप में खेलना चाहता था। मैं हमेशा विश्व कप में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि यह पारी मेरे दिल के करीब रहेगी और उम्मीद है कि मैं अपनी टीम और खुद के लिए इसी तरह की अच्छी पारियां खेल पाऊंगा। रदरफोर्ड ने कहा कि यह हर खिलाड़ी पर निर्भर करता है कि वह जब जरूरत हो तब खड़े होकर अच्छा प्रदर्शन करे।

उन्होंने कहा, हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। अच्छे दिन और बुरे दिन होते हैं और एक बात जो मैंने सीखी है, वह यह है कि जो टीम किसी भी टूर्नामेंट को जीतने जा रही है, उसमें हर बार अलग-अलग खिलाड़ी आगे आते हैं। इस बल्लेबाज ने कहा, मुझे लगता है कि पिछले तीन मैच में तीन अलग-अलग खिलाड़ी अच्छा खेले। इसलिए,मैं चिंतित नहीं हूं क्योंकि चैंपियन टीमें यही करती हैं।

ये भी पढ़ें : भारतीय टीम अगर दो तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो सिराज पर अर्शदीप को मिले तरजीह : अनिल कुंबले