बरेली: सराफा व्यापारी को दंपति ने लगाया चूना, पांच लाख की नकदी समेत जेवर लेकर फरार

बरेली: सराफा व्यापारी को दंपति ने लगाया चूना, पांच लाख की नकदी समेत जेवर लेकर फरार

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार: थाना सुभाषनगर क्षेत्र में सराफ से पांच लाख की नकदी और जेवर लेकर दंपती फरार हो गए। दंपती ने सराफ को नए जेवर बनवाने और पुराने जेवर बैंक से छुड़ाने का बहाना बनाया था। दुकानदार ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मलूकपुर निवासी सराफ विपिन रस्तोगी ने बताया कि सिठौरा रोड पर उनकी दुकान है। उनकी दुकान पर 31 मई को शांति विहार निवासी सोनू नायक अपनी पत्नी के साथ आया। वह पहले भी दुकान से जेवर खरीद चुका था। दंपती ने अपने सोने के जेवर दिखाए और कहा कि नए जेवर बनवाने हैं। इसके बाद दंपती ने बैंक से जेवर छुड़वाने के लिए पांच लाख रुपये मांगे।

 दोनों ने विपिन से पांच लाख रुपये और तीन सोने की अंगूठी घर दिखाने के बहाने ले लीं। दुकान से जाने के बाद दोनों वापस नहीं आए तो विपिन ने उनके पते पर जाकर पूछताछ की तो पता चला कि उन्होंने फर्जी पता दिया है। विपिन रस्तोगी की शिकायत पर सुभाषनगर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

यह भी पढ़ें- बरेली: बच्चा वार्ड के बाहर भरा गंदा पानी, संक्रमण का खतरा