बाराबंकी : दो केंद्रों पर बन रहे आधार, तय रेट से अधिक वसूल रहे दाम

कईयों के आधार कार्ड में संशोधन न होने से रुके हैं सरकारी काम

बाराबंकी : दो केंद्रों पर बन रहे आधार, तय रेट से अधिक वसूल रहे दाम

रामसनेहीघाट/ बाराबंकी, अमृत विचार। आधार कार्ड सरकारी व गैर सरकारी विभागों में कार्य के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। दूसरी तरफ आधार कार्ड बनाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था नहीं है। ब्लॉक बनीकोडर और नगर पंचायत राम सनेही घाट में दोनों की 2 लाख 93 हजार की जनसंख्या में केवल दो सेंटर में आधार कार्ड बन रहा है।

जबकि पहले आंगनबाड़ी भिटरिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सुमेरगंज, पोस्ट ऑफिस राम सनेही घाट में बंद पड़े होने के कारण जिससे लोग ब्लॉक स्तर पर दो सेंटर पर जाते है जिसमें बीएसनल ऑफिस में लोगो से मनचाहा रुपये लिये जाते है और  दूसरा आर्यावर्त ग्रामीण बैक भिटरिया शाखा में सिर्फ एक दिन में 10 आधार कार्ड ही बनते है। ब्लॉक में अभी भी हजारों लोगों के आधार कार्ड अभी तक नहीं बन पाया है।

2011 जनगणना के अनुसार ब्लॉक की जनसंख्या 2 लाख 93 हजार 40 थी। जिसमें से  पाँच ग्राम पंचायतों को काट कर नगर पंचायत राम सनेही घाट बनाया गया। बीएसनएल ऑफिस में और आर्यावर्त ग्रामीण बैंक भिटरिया शाखा में ही आधार कार्ड बन रहा है। लोग प्रशासन से जनसेवा केंद्र में आधार कार्ड बनाने की सुविधा मांग रहे हैं। तहसील के बीएसनल ऑफिस पर आधार कार्ड सेंटर पर रेट लिस्ट चस्पा होने के बावजूद कार्यरत  कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्र की जनता से 150 से लेकर 500 रुपए तक सुविधा शुल्क ले रहे हैं।

पूर्व में भी इसकी शिकायत उच्चाधिकारियों  तक की जा चुकी है। इसके बावजूद इसके आधार कार्ड सेंटर पर रेट लिस्ट चस्पा  होने के बावजूद बढ़ा कर रेट ले रहे है। यहां बता दें कि नया आधार कार्ड पूरी तरह नि:शुल्क बनाया जाता है। बायोमैट्रिक अपडेट (फिंगर अपडेट पर) का 100 रुपए शुल्क निर्धारित। इसी प्रकार डेमोग्राफिक अपडेट करने का 50 रुपए शुल्क निर्धारित है। अजय यादव पुत्र शिव कुमार यादव सुमेरगंज निवासी ने बताया कि स्मार्ट कार्ड और आयुष्मान कार्ड बनवाना है। पता गलत लिखे होने की वजह से आधार कार्ड नहीं बन पा रहा है।

वहीं संदीप कुमार बनीकोडर निवासी कहते हैं कि 6 साल के बच्चे  का बिना आधार कार्ड के निवास और जाति प्रमाण पत्र नही बन पा रहा है। निवास और जाति प्रमाण पत्र के बिना आधार कार्ड नहीं बन रहा है। बड़ी दुविधा में फंसा हूँ बच्चे का विद्यालय में दाखिला भी कराना है। इसी तरह सुमेरगंज के कुलदीप कुमार ने बताया कि बैंक ऑफ इंडिया में एकाउंट है अभी आधार से लिंक नहीं हुआ है।  मैनेजर ने मोबाइल नम्बर को आधार कार्ड से लिंक करा कर के लाने की बात कही है। आधार कार्ड सेंटर पर जाता हूँ तो आज कल कर के दौड़ाते है।

यह भी पढ़ेः पुरुषों को 30 के बाद भी रहना है जवां और तंदुरुस्त, तो इन पांच पोषक तत्वों को डाइट में शामिल करना न भूले