सलमान खान के घर गोलीबारी: 'आरोपी की मौत से जुड़ी याचिका से अभिनेता का नाम हटाया जाए', अदालत ने कहा 

सलमान खान के घर गोलीबारी: 'आरोपी की मौत से जुड़ी याचिका से अभिनेता का नाम हटाया जाए', अदालत ने कहा 

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने सोमवार को अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी के मामले में एक आरोपी की हिरासत में मौत की सीबीआई जांच की मांग वाली याचिका में प्रतिवादी के रूप में उनका (अभिनेता का) नाम हटाने का आदेश दिया। आरोपी अनुज थापन एक मई को यहां अपराध शाखा पुलिस हवालात के शौचालय में मृत पाया गया था। 

न्यायमूर्ति रेवती मोहिते-डेरे और न्यायमूर्ति श्याम चांडक की खंडपीठ ने याचिकाकर्ता रीता देवी और थापन की मां को निर्देश दिया कि वे याचिका से खान का नाम हटा दें। अदालत ने कहा, “उसका नाम हटा दें। याचिकाकर्ता ने प्रतिवादी 4 (सलमान खान) का नाम हटाने के लिए याचिका में संशोधन करने की अनुमति मांगी है क्योंकि उसके खिलाफ कोई दलील नहीं है और उसके खिलाफ कोई राहत नहीं मांगी गई है।” 

यहां बांद्रा इलाके में 14 अप्रैल को बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो लोगों ने गोलीबारी की थी। कथित तौर पर गोलीबारी करने वालों - विक्की गुप्ता और सागर पाल - को बाद में गुजरात से गिरफ्तार कर लिया गया। थापन को खान के आवास पर गोलीबारी करने के लिए हमलावरों को हथियार मुहैया कराने के आरोप में एक अन्य व्यक्ति के साथ 26 अप्रैल को पंजाब से गिरफ्तार किया गया था। 

पुलिस का दावा है कि थापन ने खुद को मार डाला, जबकि रीता देवी ने तीन मई को उच्च न्यायालय में दायर अपनी याचिका में गड़बड़ी का आरोप लगाया और दावा किया कि उसकी हत्या की गई है। अपनी याचिका में उन्होंने अदालत से उनके बेटे की मौत की जांच केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से कराने का निर्देश देने का अनुरोध किया।

याचिका में कहा गया है कि थापन को हिरासत में पुलिस ने शारीरिक रूप से हमला किया और प्रताड़ित किया। रीता देवी ने अपनी याचिका में खान को प्रतिवादी बनाया था। उच्च न्यायालय ने मामले की अगली सुनवाई छह सप्ताह बाद तय की। 

यह भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने 'आप' को दी कार्यालय परिसर खाली करने की 10 अगस्त तक मोहलत 

ताजा समाचार

उन्नाव में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले- 'सपा नेताओं के अत्याचार को नहीं भूली जनता...2027 में साफ हो जाएगी समाजवादी पार्टी'
बरेली में दर्दनाक हादसा, गूगल मैप के सहारे आ रही कार अधूरे पुल पर चढ़ी, नीचे गिरकर तीन लोगों की मौत
Kanpur: लापरवाही करते हुए चलती ट्रेन से कूदी महिला, जीआरपी निरीक्षक ने बचाई जान, परिजनों ने किया धन्यवाद
संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भारी बवाल, पथराव और फायरिंग...उग्र भीड़ ने वाहनों में लगाई आग
Kanpur: पेट्रोल पंप के पास खड़ी सीएनजी बस में लगी आग, दमकल कर्मियों ने पाया काबू, कोई जनहानि नहीं
टीबी रोगियों के करीबियों की हर तीन माह में कराएं जांच: योगी