गाजीपुर: पिता की प्रार्थना सभा के लिए पैतृक आवास पहुंचे अब्बास अंसारी, चालिसवां कार्यक्रम में हुए शामिल

गाजीपुर: पिता की प्रार्थना सभा के लिए पैतृक आवास पहुंचे अब्बास अंसारी, चालिसवां कार्यक्रम में हुए शामिल

गाजीपुर। यूपी के गाजीपुर जिला जेल से अपने आवास पहुंचे अब्बास अंसारी, पिता मुख्तार अंसारी की प्रार्थना सभा में हुए शामिल। सुप्रीम कोर्ट से मिली है अब्बास अंसारी 3 दिन की कस्टडी पैरोल। विधायक अब्‍बास अंसारी घर पहुंच कर अपने परिजनों, रिश्‍तेदारों और शुभचिंतकों से मिले। घर में आयोजित चालिसवां में शामिल हुए। अब्बास अंसारी को 10, 11 और 12 जून की सुबह नौ बजे घर के लिए रवाना किया जाएगा और शाम छह बजे तक जिला कारागार वापस लाया जाएगा। 

बता दें कि कासगंज जेल में बंद मऊ विधायक अब्बास अंसारी पैरोल पर गाजीपुर आए हैं। सोमवार की सुबह अपने पैतृक गांव मुहम्मदाबाद के लिए रवाना हुए। अब शाम छह बजे तक जेल वापस आएंगे। अब्बास अंसारी को 13 जून तक पैरोल मिली है। वह 28 मार्च को अपनी पिता मुख्तार अंसारी की मौत के बाद दूसरी बार प्रार्थना सभा में शामिल हुए।

यह भी पढ़ें:-जम्मू आतंकी हमले में गोंडा के 10 श्रद्धालु भी हुए घायल, छपिया, वजीरगंज का मनकापुर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं पीड़ित