मुरादाबाद : गर्लफ्रेंड से बिछुड़ने से दुखी था छात्र, तय हो गया था युवती का रिश्ता
साथ ही में पढ़ती थी गर्लफ्रेंड, कुछ दिनों पहले ही नोएडा में लगी है जॉब, प्रेमिका की शादी के रिश्ते की बात से परेशान हो गया था छात्र
पाकबड़ा, अमृत विचार। तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी (टीएमयू) में मौत को गले लगाने वाले बीबीए अंतिम वर्ष के छात्र अक्षत जैन के मामले में कई वजह बताई जा रही हैं। साथी छात्रों की मान लें तो अक्षत जैन अपनी सहपाठी गर्लफ्रेंड से जुदाई बर्दाश्त नहीं कर पा रहा था। कुछ समय पहले ही उसकी नोएडा में जॉब लग गई थी। इसके बाद से अक्षत का उससे संपर्क कम हो गया था। मोबाइल पर भी उसकी कोई खास बातचीत नहीं हो पा रही थी। धीरे-धीरे कर उसकी आपस में बातचीत का समय बहुत कम हो गया था।
किसी-किसी दिन तो अक्षत की गर्लफ्रेंड से फोन पर बात ही नहीं हो पाती थी। कुल मिलाकर वह साथी छात्रों से भी दूरी बनाने लगा था। उसकी स्थिति डिप्रेशन में रहने जैसी हो गई थी। साथी छात्र ने यह भी बताया कि बीती रात को अक्षत को मालूम चला कि उसकी गर्लफ्रेंड का रिश्ता भी कहीं तय हो गया है। इसी बातचीत में उसे गर्लफ्रेंड की तरफ से कोई अच्छा रिस्पांस नहीं मिला। इसी से ही वह और अधिक परेशान था। फिलहाल, साथी छात्रों की ये बातें पुष्ट नहीं हैं। थानाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह ने बताया कि घटनास्थल के निरीक्षण में प्रतीत हुआ है कि रविवार सुबह करीब 11 बजे के समय उसने डबल बेड की चादर से पंखे में बांधकर फंदा बनाया और उसी में लटकर बेड से नीचे कूदा है, इसी में उसकी मौत हुई है।
कोई आवाज न आने पर छात्रों ने दरवाजा तोड़ा
बताया जा रहा है कि शनिवार शाम को अक्षत ने अपने साथियों से बताया था कि वह रविवार को घर आगरा चला जाएगा। जाने से पहले वह साथियों से मिलेगा भी। लेकिन, रविवार की सुबह का वक्त बीत रहा था पर साथियों के बीच अक्षत नहीं आया। जिस पर साथी छात्र उसकी खोज में लगे थे और वह लोग उसके कमरे पर गए, जहां दरवाजा अंदर से बंद पाया था। कई बार खटखटाने पर भी जब कमरे के भीतर से कोई हलचल नहीं सुनाई दी तो उन्होंने थोड़ा सा दरवाजा तोड़ा भी और उससे झांक कर देखा तो वह पंखे से लटकता दिखा। छात्र भाग कर संस्थान प्रबंधन को जानकारी दी थी।
कमरे में मिलीं दवाइयां
मामले की जांच के बाद पाकबड़ा थानाध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया, अक्षत जैन अपने गले में चादर को बांध कर पंखे से लटका था। इसके कमरे में कुछ दवाइयां भी मिली हैं। इससे प्रतीत हो रहा है कि वह मानसिक रूप से परेशान था। पुलिस सूत्रों से पता चला है कि आत्महत्या करने से पहले अक्षत ने अपने फोन से काफी डाटा डिलीट किया है। सोशल मीडिया से फोटो हटाए हैं। फिलहाल, उसने ऐसा क्यों किया इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : TMU में BBA छात्र ने किया सुसाइड, बॉयज हॉस्टल के कमरे में लटका मिला शव...प्रेमिका से हुई थी नोकझोंक?