नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथग्रहण समारोह का मनाया ज़श्न

डीजे आतिशबाज़ी के साथ लड्डू वितरण कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया

नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री की शपथग्रहण समारोह का मनाया ज़श्न

बारा/नैनी, अमृत विचार। भारत के इतिहास में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं एनडीए सरकार की शपथग्रहण समारोह का जश्न पूरे देश के साथ प्रयागराज के यमुनापार के सभी बाजारों में मनाया जा रहा है। नारीबारी श्री सर्वेश्वर हनुमान मंदिर एवं चौराहे पर सैकड़ों की संख्या में भाजपा, विचार परिवार, एनडीए के कार्यकर्ताओं एवं जनमानस ने बड़े हर्षोल्लास के साथ डीजे संग जोरदार आतिशबाज़ी करते हुए एक दूसरे को लड्डू खिलाकर मुंह मीठा करते हुए ज़श्न मनाया।

भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने जनसमुदाय एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का तीसरी बार शपथग्रहण करना यह भारत वासियों के गौरव का क्षण है। तीसरी बार मोदी सरकार एक सशक्त राष्ट्र का नवनिर्माण करेंगी। यस के शुक्ल ने कहा यह धर्म और संस्कृति की बड़ी जीत है। पूर्व प्रधान संघ अध्यक्ष महेंद्र शुक्ला ने कहा यह एतिहासिक क्षण शब्दों में नहीं व्यक्त किया जा सकता। आयोजन प्रमुख परशुराम शुक्ल ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि यह भारत ही नहीं विश्व के लिए कीर्तिमान स्थापित करने वाला क्षण है।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अशोक मिश्र,दीपक केसरवानी,विनय शुक्ला, दिवाकर त्रिपाठी, पिंटू सिंह,विकास चन्द्र शुक्ल,ऋषि मोदनवाल,धर्मराज पाल,अशोक सिंह, विवेक केसरवानी,प्रदीप पांडेय, लालचंद शुक्ल, कृष्ण कुमार द्विवेदी, विद्याकांत शुक्ल,पूजा मिश्रा, मुन्ना शुक्ल, प्रवीण मिश्र,अनिल चतुर्वेदी, धर्मराज पाल,विवेक शुक्ल, पृथ्वीराज साहू आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने शपथ ग्रहण समारोह उत्सव में शामिल होकर एक-दूसरे को लड्डू खिलाते हुए ज़श्न मनाया।

यह भी पढ़ेः लखनऊः ईशान ने जेईई एडवांस में हासिल की 346वीं रैंक