जयपुर की महिला डॉक्टर ने बस्ती के सीओ सिटी सहित पत्नी-बेटी पर दर्ज कराई प्राथमिकी

महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते सीओ सिटी को पत्नी और बेटी ने पकड़ा

जयपुर की महिला डॉक्टर ने बस्ती के सीओ सिटी सहित पत्नी-बेटी पर दर्ज कराई प्राथमिकी

अमृत विचार, लखनऊ/बस्ती। बस्ती जनपद में तैनात सीओ की पत्नी ने पति को महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया। इसके बाद सीओ की पत्नी का पारा चढ़ गया और उसने पति की महिला मित्र की पिटाई कर दी। पिटाई से आहत महिला ने जयपुर में एफआईआर दर्ज कराई है। फिलहाल, पुलिस ने मामले को बस्ती जनपद में स्थानांतरित कर दिया है। 

दरअसल, बस्ती जनपद में तैनात सीओ विनय सिंह चौहान को उनकी पत्नी ने महिला मित्र के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया है। इस दौरान सीओ की बेटी भी पत्नी के साथ मौजूद थे। पत्नी और बेटी देख सीओ शर्मसार हो गए। इस बीच सीओ ने दलील देने के साथ मामले को दबाने का प्रयास किया, तो पत्नी हंगामा करने लगी। इसके बाद पत्नी ने बेटी के साथ मिलकर पति की महिला मित्र की पिटाई कर दी।

किसी तरह मां-बेटी के चंगुल से बचकर आई महिला जयपुर पहुंची। जहां उसने जयपुर की एक कोतवाली में लिखित शिकायत देते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। मामले को संज्ञान में लेते हुए जयपुर पुलिस ने दर्ज की गई प्राथमिेकी को बस्ती जनपद में स्थानांतरित कर दिया है। सूत्रों की मानें तो, डीएसपी की महिला मित्र डॉक्टर बताई जा रही है। उसका डीएसपी के घर में पहले से आना जाना भी था। जिसको लेकर डीएसपी की पत्नी को पति पर गहरा शक था। 

जांच के बाद सीओ पर गिर सकती है गाज

मामला पुलिस विभाग के एक अधिकारी से जुड़ा होने के नाते तूल पकड़ने लगा। मामले को संज्ञान में लेते हुए बस्ती जनपद के एसपी (पुलिस अधीक्षक) गोपाल कृष्ण चौधरी  ने सीओ विनय सिंह चौहान के खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी है।

मामले की जांच पहले सीओ रूधौली को सौंपी गई थी। इसके बाद एसपी ने डीजीपी को सीओ के स्थानांतरण के लिए पत्र भी लिख दिया है। इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने बताया की मामले में जांच चल रही है। सिद्धार्थनगर पुलिस को जांच सौंपी गई है,जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ेः लखनऊः ईशान ने जेईई एडवांस में हासिल की 346वीं रैंक

ताजा समाचार

रायबरेली: बिजली विभाग के एक्सईएन समेत तीन अभियंता निलंबित, जानें पूरा मामला
UPI के बाद WhatsApp का सर्वर हुआ डाउन, यूजर्स को मैसेज भेजने और स्टेटस अपलोड करने में हुई दिक्कतें
संभल में नौ अवैध अस्पताल व एक पैथालॉजी लैब सील होने से मची खलबली
IPL 2025: पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को दिया 246 रनों का लक्ष्य
सीएम योगी ने प्रदेशवासियों को बैसाखी की दीं शुभकामनाएं,  कहा- यह पर्व हमारी गौरवशाली परम्परा एवं समृद्ध विरासत का प्रतीक
नगर विकास विभाग के सचिव ने की समीक्षा बैठक, बोले- 500 का बर्गर खा जाते हैं कानपुर वासी तो 100 रुपये कूड़े का भी दे देंगे