सरकारी भूमि पर बने कुंए में लगे पंप को किया बंद, सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत, डीएम से की शिकायत

सरकारी भूमि पर बने कुंए में लगे पंप को किया बंद, सैकड़ों घरों में पानी की किल्लत, डीएम से की शिकायत

प्रयागराज, अमृत विचार। प्रयागराज में सरकारी जमीनों पर किये जा रहे कब्जों के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। धूमनगंज में सरकारी भूमि पर कब्जा करने का मामला संज्ञान में आया है। 

धूमनगंज के मुंडेरा चक में ग्राम सभा की भूमि पर बने कुंए में लगाए गये पम्प को गांव के एक युवक ने जबरियन बंद कर दिया। युवक के मुताबिक कुंआ और उसमे लगा पम्प उसकी भूमि पर लगा हुआ है। इसके चलते ग्रामीणों को पिछले कई महीनों से पानी नसीब नही हो रहा है।  सैकड़ो घरो में पानी नही पहुंच पा रहा है। इसकी शिकायत लोगों ने जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल से की। शिकायत के बाद डीएम ने गर्मी और पानी की समस्या को देखते हुए एसडीएम सदर अभिषेक सिंह को जांच करने का निर्देश देते हुए रिपोर्ट मांगी थी। जिसके बाद एसडीएम अभिषेक सिंह ने टीम को मौके पर भेज कर जांच कराते हुए अपनी रिपोर्ट डीएम को दी। जांच में यह मिला है कि गांव में बने कुंआ सार्वजनिक स्थान पर ही बना हुआ है। उसमे लगे पम्प को ठीक कराते हुए जल्दी पानी को चालू कराया जायेगा। 

वर्जन: 
कुंए में लगाया गया पंप बंद करने की शिकायत मिली थी। जिसके बाद जांच कराई गई। गर्मी के मौसम में पानी की समस्या न हो इसके लिए एसडीएम सदर की जांच के बाद पम्प को चालू करा दिया गया है।-नवनीत सिंह चहल, डीएम, प्रयागराज

ये भी पढ़ें -लखनऊः एसजीपीजीआई में 419 पदों पर होगी नियुक्ति

ताजा समाचार