कांग्रेस नेता दीपक सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र, कहा- राम भक्तों को अपशब्द कहने वालों पर करें सख्त कार्रवाई
पूर्व एमएलसी ने कहा, चुनाव के बाद अयोध्या के निवासियों को सोशल मीडिया के जरिए मिल रही गालियां

लखनऊ, अमृत विचार। कांग्रेस के पूर्व एमएलसी दीपक सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से अयोध्या के राम भक्तों को ‘अपशब्द’ कहने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। उन्होंने इस सिलसिले में मुख्यमंत्री को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि लोकसभा चुनाव के बाद से अयोध्या निवासियों को सोशल मीडिया के जरिए गालियां दी जा रही हैं।
पूर्व एमएलसी ने कहा है कि लोकसभा के चुनाव परिणाम आने के बाद से ही राम में आस्था रखने वाले अयोध्या वासियों को गालियां देने के साथ ही लड़के-लड़कियों से शादी न करने की बात लिखी जा रही है। कोई अयोध्या के लोगों के साथ व्यापार न करने, अयोध्यावासियों से कोई सामान न खरीदने व उन्हें कोई सामान न देने की बात कर रहा है। इससे आम जनता व असली राम भक्त आहत हो रहे हैं। उनमें गुस्सा बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि ऐसे अराजक लोगों को चिन्हित कर उन पर तत्काल कानूनी कार्रवाई की जाय। भविष्य में न दोहराया जाय, यह सुनिश्चित किया जाय। मालूम हो कि इस चुनाव में अयोध्या जिले की फैजाबाद लोकसभा सीट से सपा के अवधेश प्रसाद ने जीत हासिल की है। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी लल्लू सिंह को 54,567 हजार मतों से हराया है।