अहंकारी की निश्चित होती है हार, बोले शिवपाल-अखिलेश के नेतृत्व में खींची बड़ी लकीर

लखनऊ, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद समाजवादी पार्टी उभरकर सामने आई है। इंडिया गठबंधन ने भाजपा को कई महत्वपूर्ण सीटों पर मात दी है। शुक्रवार को सपा नेता शिवपाल यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेताओं में बड़ा घमंड था, ये जनता को भ्रमित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने अखिलेश यादव के नेतृत्व में एक बड़ी लकीर खींची है। उन्होंने कहा कि भगवान राम मर्यादा पुरुषोत्तम थे और रहेंगे।
शिवपाल यादव ने कहा कि घमंड में आकर ही भाजपा ने 400 पार का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि लगातार तानाशाही जारी थी। विपक्ष की आवाज को दबाया जा रहा था। अगर कोई कुछ बोलता तो उसके ऊपर झूठा केस दर्ज कर छापे डलवाये जाते थे। सपा नेता ने कहा कि जनता ने भाजपा को नकार दिया है और इस बार के परिणाम जाहिर कर रहे हैं कि जनता भाजपा से छुटकारा चाहती है।
ये भी पढ़ें -कांग्रेस का आरोप- संसद में विरोध प्रदर्शन नहीं चाहते प्रधानमंत्री इसलिए हटाई गई महापुरुषों की प्रतिमाएं