बेंगलुरु हवाई अड्डे पर 6.29 करोड़ रुपये की कीमत का नौ किलोग्राम से अधिक सोना जब्त
बेंगलुरु। राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 6.29 करोड़ रुपये की कीमत का नौ किलोग्राम से अधिक सोना जब्त किया है। एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीआरआई अधिकारी के अनुसार, मंगलवार सुबह अलग-अलग मामलों में ये जब्तियां की गईं।
अधिकारी ने बताया कि पहले मामले में डीआरआई अधिकारियों को विशेष सूचना मिली थी कि एक गिरोह विमान के अंदर सोना छिपाकर ले जा रहा है। अधिकारी ने एक बयान में कहा, ''डीआरआई की बेंगलुरु शाखा के अधिकारियों ने बेंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरे थाई एयरवेज के एक विमान की तलाशी ली।
तलाशी के दौरान विमान में छोड़े गए हैंड बैग के अंदर छिपाकर रखे गए 6.834 किलोग्राम सोने की छड़ों की बरामदगी हुई।'' बयान के मुताबिक, बैग के अंदर मिले दस्तावेजों और चालक दल से मिली जानकारी के आधार पर अधिकारियों ने उन यात्रियों की पहचान की, जिन्होंने कथित तौर पर विमान में बैग छोड़ा था। बयान में बताया गया कि दो यात्रियों को रोका गया।
अधिकारी ने बताया कि लंबी पूछताछ के बाद यात्रियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने विमान के अंदर सोना छिपाया था। सरकार द्वारा प्रमाणित जांचकर्ता ने सोने की कीमत 4.77 करोड़ रुपये आंकी। यात्रियों को गिरफ्तार कर मामले की जांच की जा रही है।
मंगलवार को पहली बरामदगी के कुछ घंटों बाद ही दुबई से बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे एमिरेट्स एयरलाइंस के विमान की तलाशी लेने पर डीआरआई अधिकारियों ने छड़ के रूप में 2.18 किलोग्राम सोना जब्त कर लिया। यह बरामदगी विमान के एक शौचालय से की गयी। जांचकर्ता ने सोने की कीमत 1.52 करोड़ रुपये आंकी है।
ये भी पढ़ें- नरेन्द्र मोदी को नेता चुनने के लिए आज होगी NDA संसदीय दल की बैठक