Kanpur: सेना के जवानों ने कुत्ते की डंडे से पीटकर की हत्या, शव को रस्सी से बांधकर खींचा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

Kanpur: सेना के जवानों ने कुत्ते की डंडे से पीटकर की हत्या, शव को रस्सी से बांधकर खींचा, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कानपुर, अमृत विचार। कमिश्नरेट के थानाक्षेत्र छावनी से एक हृदयविदारक घटना सामने आई है, जहां बेजुबान की डंडे से पीटकर हत्या करने के बाद उसके गले में रस्सी बांधकर स्कूटी से खींचने का मामला सामने आया है। घटना को अंजाम देने वाले आम लोगों नहीं बल्कि सेना के जवान हैं। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हड़कंप मचा पड़ा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

इस मामले में बेजुबहान फाउंडेशन के संचालक आगे आए और उन्होंने पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की, जिसके बाद पुलिस कमिश्नर ने पूरे मामले की जानकारी सैन्य अफसरों को दी है। पूरे मामले में जांच की जा रही है, उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 
  
नवाबगंज के विष्णुपुरी कॉलोनी निवासी बेजुबान फाउंडेशन के संचालक विवेक तिवारी एडिशनल पुलिस कमिश्नर हरीश चंदर से मिले। उन्होंने आरोप लगाया कि छावनी की गोल्फ कोर्स कॉलोनी आर्मी के 8-9 जवानों ने एक कुत्तों को मिलकर डंडों से पीटकर मरणासन्न कर दिया। आरोप लगाया कि सेना के जवानों की क्रूरता यहीं खत्म नहीं हुई इसके बाद उन लोगों ने कुत्ते के गले में रस्सी बांधकर उसे स्कूटी से खींचते हुए जंगल की तरफ ले गए और उसका शव फेंक दिया। 

आरोप लगाया कि सेना के जवान छावनी में घूमने वाले कुत्तों के पिल्लों और कुत्तों को गोली से मारकर हत्या कर दे रहे हैं। इसके बाद कुत्ते के शवों को बोरी में भरकर जंगल में या फिर कचरे में फेंक दिया जाता है। सेना के जवानों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की है। उन्होंने वीडियो भी पुलिस अफसर को सौंपा है। पुलिस ने पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए मामले में जांच शुरू कर दी है। 

सोशल मीडिया पर सेना के जवानों के कुत्ते को पीटकर मारने का वीडियो वायरल होने के बाद भी पुलिस हरकत में नहीं आई और टालामटोली करती रही। जबकि, वीडियो में साफ-साफ सेना के जवान डंडे से पीटकर कुत्ते की हत्या करते हुए दिखाई दे रहे हैं। मामले में पुलिस ने जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज करने की बात कही है।

गंभीर प्रकरण है, मामले की जानकारी सैन्य अफसरों को दे दी गई है। इसके साथ ही कुत्ते को डंडे से पीटकर मारने वाले सैन्य कर्मियों की पहचान भी मांगी गई है, ताकि उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके। -हरीश चंदर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर

यह भी पढ़ें- Kanpur: सुहागिनों ने रखा वट सावित्री का व्रत, की विधि-विधान से पूजा, पति की लंबी आयु का मांगा वरदान

 

ताजा समाचार

गलन भरी सर्दी से लोग परेशान, मौसम विभाग ने Kanpur में इस दिन बूंदाबादी की जताई आशंका...
विराट कोहली ने खुद मुझसे पूछा कि तुमको बैट चाहिए, मैंने बोला हां भैया...फॉलोऑन बचाकर हीरो बने आकाश दीप ने किया खुलासा
बहराइच: गैस सिलेंडर लीकेज से मकान में बलास्ट...रेलिंग टूटी, महिला झुलसकर हुई घायल
IND-W vs IRE-W : स्मृति मंधाना बोलीं- विश्व कप की तैयारी शानदार, भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे में अपना सर्वश्रेष्ठ साल बनाना होगा
चुनाव प्रचार में AI के इस्तेमाल पर निर्वाचन आयोग ने जारी किया परामर्श 
Unnao में चचेरी बहन ने चिढ़ाया तो मार डाला: सिर पर चार किलो वजनी हथौड़ा मारा, 'पागल' कहने पर गुस्साया था युवक