गोंडा: राजमिस्त्री की पाढ़ से गिरकर मौत, परिजनों में मचा कोहराम

धानेपुर/गोंडा, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के लखनीपुर में एक मैरिज हॉल में काम कर रहे राजमिस्त्री की बृहस्पतिवार को पाढ़ से गिरकर मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। मृतक की पत्नी ने लापरवाही करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत श्रीनगर बाबागंज के रहने वाला महेश 46 वर्षीय महेश राजमिस्त्री का काम करता था। गुरुवार को थाना क्षेत्र के ही लखनीपुर में एक मैरिज हाल में काम करने के लिए गया था। बताया जाता है कि काम करने के दौरान महेश पाढ़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद मजदूर उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
महेश के मौत की सूचना उसके घर पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी मीना देवी की तरफ से मैरिज हॉल निर्माण करा रहे सख्श पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धानेपुर थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और घटना की जांच की जा रही है। मामले में उचित कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: 10 माह से बाल पुष्टाहार विभाग की सीडीपीओ को नहीं मिला वेतन, जानें वजह