Bikru Kand: बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडे की संपत्ति सीज...घटना के बाद से चल रही थी फरार, पुलिस ने बनाया सरकारी गवाह
कानपुर में बिकरू कांड की आरोपी मनु पांडेय की संपत्ति की गई सीज

कानपुर, अमृत विचार। चर्चित बिकरू कांड के बाद एनकाउंटर में मारे गए हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के मामा प्रेम प्रकाश पांडे की पुत्रवधू पत्नी शशिकांत के कस्बा चौबेपुर स्थित घर की कुर्की गुरुवार को एसडीएम बिल्हौर रश्मि लंबा की मौजूदगी में थाना पुलिस द्वारा की गई। इस दौरान घर के अंदर कोई भी सामान पुलिस को नहीं मिला।
बीते 2 जुलाई 2020 की रात बिकरू गांव में कुख्यात विकास दुबे और उसके साथियों द्वारा सी ओ समेत 8 पुलिस कर्मियों की उस समय गोली मारकर नृशंस हत्या कर दी गई थी, जब पुलिस टीम एक मामले को लेकर हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के घर दबिश देने के लिए गई थी।
घटना के अगली सुबह पुलिस ने विकास दुबे के रिश्ते में मामा गांव निवासी प्रेम प्रकाश पांडे का एनकाउंटर किया था। इस चर्चित कांड में सर्वाधिक ऑडियो प्रेम प्रकाश की बहू मनु पांडे के ही वायरल हुए थे। लेकिन तब पुलिस ने मनु के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की थी।
इस दौरान उसके खिलाफ चल रही विभिन्न विवेचनाओं के पश्चात गत 17 जुलाई 2023 को माती गैंगस्टर कोर्ट से पुलिस ने घटना में शामिल रही मनु के खिलाफ गैर जमाती वारंट हासिल किया था। वहीं 17 सितंबर 2023 को धारा 82 का आदेश भी पुलिस ने प्राप्त कर लिया था। इधर पुलिस द्वारा 14 मई 2024 को मनु की संपत्ति की कुर्की के आदेश प्राप्त किए जाते ही मनु कस्बा स्थित मकान में ताला बंद कर फरार हो गई थी।
गुरुवार सुबह करीब 8:00 बजे एसडीएम बिल्हौर रश्मि लाम्बा की मौजूदगी में राजस्व कर्मी व थाना प्रभारी रविंद्र श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ थाने के ठीक सामने स्थित मनू पांडे के मकान पर पहुंचे और कुर्की की कार्रवाई की। प्रभारी निरीक्षक रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि जानकारी हो जाने से मनु घर का सारा सामान समेट कर पहले ही फरार हो गई । मकान को सीज कर दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दी गई है।
ये था बिकरू कांड
चौबेपुर के बिकरू गांव में दो जुलाई 2020 को दबिश देने गई पुलिस टीम पर विकास दुबे गैंग और उसके अन्य साथियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी। जिसमें सीओ समेत आठ पुलिस कर्मियों की मौत हो गई थी, जबकि कई लोग घायल हो गए थे। इस केस के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू की। जिसमें विकास दुबे एसटीएफ के एनकाउंटर में मारा गया था और कई और आरोपी भी पुलिस मुठभेड़ में मारे गए थे।
ये भी पढ़ें- Kanpur Suicide: फंदे से लटकता मिला दंपती का शव...तीन साल पहले हुई थी शादी, परिजन शव देख हुए बदहवास