बाराबंकी : बच्चों के विवाद में प्रसूता को मारा ढीला, नवजात की मृत्यु

बाराबंकी : बच्चों के विवाद में प्रसूता को मारा ढीला, नवजात की मृत्यु

सूरतगंज/ बाराबंकी अमृत विचार। बच्चों के झगड़े में गर्भवती को एक व्यक्ति ने मिट्टी का ढीला फेंक कर मार दिया। जिससे प्रसूता की हालत खराब हो गई। आनन फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्रसव के दौरान नवजात मृत अवस्था में पैदा हुआ। महिला की तहरीर पर दोषी व्यक्ति के खिलाफ दो धाराओं पर केस दर्ज किया गया है।

मोहम्मदपुर खाला थानांतर्गत गुलरिया बरेठी गांव की विमला पत्नी राजेन्द्र गौतम ने दिए हुए तहरीर में बताया है कि 28 मई की शाम जब वह दरवाजे पर बैठी हुई थी। तभी कुछ बच्चे झगड़ा करने लगे। इसी बीच नाराज हो कर पहुंचे गोविंद पुत्र हीरालाल गौतम ने गलियां देते हुए, मिट्टी का एक ढीला फेंका जो आकर उसके पेट में लगा। ढीला लगने से उसकी तबियत खराब हो गई। पति ने तत्काल फतेहपुर सीएचसी पर गर्भवती महिला को भर्ती कराया। जहां से रेफर कर दिया गया।

तो पति ने फतेहपुर स्थित एक निजी अस्पताल पर उसकी डिलेवरी कराई। जहां बच्चे का जन्म हुआ लेकिन डाक्टरों ने नवजात की हालत खराब देख उसे जिला अस्पताल भेज दिया। जहां इलाज के दौरान दो जून की शाम नवजात ने दम तोड़ दिया।परिजनों ने थाने में सूचना दी। उधर देर शाम दोषी गोविंद गौतम के विरुद्ध गर्भ में पल रहे बच्चे की हत्या करने और उकसावे से सार्वजनिक शान्ति भंग होने की धाराओं में मुकदमा अंकित किया है। प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने बताया है कि नवजात शिशु का पोस्टमार्टम कराया गया है। केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

ये भी पढ़ें -बलिया में आम तोड़ने को लेकर दबंगों ने किशोर को बेरहमी से पीटा, अस्पताल ले जाते समय हुई मौत

 

 

ताजा समाचार

इंटर टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स फेस्ट आज से शुरू, लगभग 2,300 प्रतिभागियों लेंगे भाग
कानपुर में बुजुर्ग महिला को डीजल डालकर जिंदा जलाने का किया प्रयास...पुलिस ने तीन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर शुरू की जांच
VIDEO : अमेरिका में बोलीं निर्मला सीतारमण- 'चार ‘आई’ करेंगे विकसित भारत के सपने को साकार
Kanpur Murder: दिव्यांग की सिर कुचल कर हत्या...खेत में मिला रक्तरंजित शव, पुलिस व फोरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
बरेली गोलीकांड: विवादित प्लॉट पर फिर कब्जा करने की कोशिश?, SSP ने भेजी पुलिस
पन्नू की हत्या की साजिश की भारतीय जांच के नतीजों पर 'सार्थक जवाबदेही' चाहता है अमेरिका