Lok Sabha Election 2024: कानपुर में मतगणना को लेकर डायवर्जन कल...भारी व हल्के वाहनों का समय तय
यातायात पुलिस ने की पार्किंग की व्यवस्था, वैकल्पिक मार्ग पर चलने की अपील
कानपुर, अमृत विचार। नौबस्ता गल्लामंडी में कल होनी वाली मतगणना को लेकर कमिश्नरेट की यातायात पुलिस ने भी तैयारियां पूरी कर ली हैं। डीसीपी ट्रैफिक आरती सिंह के अनुसार लखनऊ से हमीरपुर को जाने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन और मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता से आगे नहीं जा सकेंगे। वह वाहन नौबस्ता से सचेंडी मूसानगर भोगनीपुर होते हुए घाटमपुर की तरफ से जा सकेंगे।
वहीं घाटमपुर से कानपुर की तरफ आने वाले भारी व मध्यम मालवाहक वाहन नौबस्ता की तरफ नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन चौड़गरा मूसानगर भोगनीपुर होते हुए अपने गन्तव्य को जाएंगे। ये डायवर्जन तीन जून की रात 12 बजे से चार जून की रात 10 बजे तक लागू रहेगा। डीसीपी ने सभी जनमानस से अपील की है कि अपने गन्तव्य के लिए समय से निकले व आवश्यकतानुसार वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें। जिससे परेशानी का सामना न करना पड़े।
यहां हल्के वाहनों का डायवर्जन का समय
सभी हल्के वाहन नौबस्ता बंबा वैष्णवी हॉस्पिटल से बाएं मुड़कर आवास विकास होते हुए समाधि पुलिया होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेंगे। वहीं सेन पश्चिमपारा चौकी से नौबस्ता के तरफ कोई भी हल्के वाहन नहीं जा सकेंगे। ऐसे वाहन सागरपुरी मोड़ से होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे। ये डायवर्जन चार जून को सुबह पांच बजे से रात आठ बजे तक लागू रहेगा।
यहां पर की गई पार्किंग व्यवस्था
मतगणना अधिकारी, ऑपरेटर व अन्य कर्मचारियों के सभी वाहन नवीन गल्ला मंडी गेट नंबर 01 से अंदर जाकर एसबीआई से सीधे सड़क व दाहिने मुड़कर रोड़ के दोनों तरफ चार पहिया व दोपहिया वाहनों की पार्किंग व्यवस्था की गई है।