युवराज हत्याकांड: दंगा भड़काने की कोशिश, बसपा नेता और उनके 200 समर्थको पर रिपोर्ट दर्ज

पुलिस के सामने जुलूस निकालकर सरकार के खिलाफ की नारेबाजी

युवराज हत्याकांड: दंगा भड़काने की कोशिश, बसपा नेता और उनके 200 समर्थको पर रिपोर्ट दर्ज

अमृत विचार, हरदोई। पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद भी युवराज सिंह हत्याकांड के बाद से पैदा हुआ तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने के लिए वहां काफी पुलिस फोर्स तैनात है, बावजूद इसके कोई न कोई माहौल खराब करने की कोशिश में लगा हुआ है। रविवार को बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू अपने सैकड़ों समर्थको के साथ इस्माइलपुर पहुंचे और पुलिस के लाख मना करने के बावजूद जुलूस निकाल कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए न सिर्फ आचार संहिता का उल्लघंन किया, बल्कि दंगा भड़काने की भी कोशिश की। पाली में तैनात एसएसआई वीर बहादुर सिंह की तहरीर पर बसपा नेता और उनके करीब 200 समर्थको के खिलाफ धारा 147/149/188 के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

एसएसआई वीर बहादुर सिंह ने अपनी तहरीर में कहा है कि 30 मई को पाली में हुए युवराज सिंह हत्याकांड के बाद से वहां पुलिस की तैनाती की गई है। रविवार को उनकी तैनाती इस्माइलपुर मंदिर के पास थी। साथ में एसएचओ पचदेवरा रमेश चन्द्र पाण्डेय, एसएचओ पिहानी धर्मदास सिद्धार्थ, एसएचओ सवायजपुर शेष नाथ सिंह और टड़ियावां अशोक कुमार सिंह के साथ काफी पुलिस फोर्स तैनात था। इस बीच बसपा नेता राजवर्धन सिंह राजू अपने करीब 200 समर्थको के साथ 40 से 50 गाड़ियों से पहुंचे और नारेबाज़ी करते हुए जुलूस निकालने लगे।

पुलिस ने उन्हे लॉ एंड आर्डर को बनाए रखने और आचार संहिता का हवाला देते हुए मना किया। लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी जिद पूरी करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए तमाम तरह के अपशब्द बोल कर माहौल खराब करने की कोशिश की। एसएसआई श्री सिंह की तहरीर पर राजवर्धन सिंह राजू और उनके करीब 200 समर्थको के खिलाफ धारा 147/149/188 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें:- गोंडा: सुबह 9 बजे शाम 6 बजे तक बंद रहेगी इटियाथोक के ईस्ट फीडर की बिजली