ऑपरेशन लंगड़ा : 12 दिन में पांच मुठभेड़, दस दबोचे गए
मतदान के दूसरे दिन से ही पुलिस ने शुरू कर दिया था अभियान
.jpg)
19 मई की रात को ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वालों से हुई शुरुआत
लखनऊ, अमृत विचार। कमिश्नरेट पुलिस ने आपरेशन लंगड़ा शुरू कर दिया है। मतदान के दूसरे दिन से ही इसकी शुरुआत हुई। अब कुल 12 दिन में पांच मुठभेड़ हुए, जिनमें 10 बदमाशों को दबोचा गया है। इसमें मटियारी ओवरब्रिज पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले और इंदिरानगर सेक्टर-20 निवासी आईएएस देवेंद्र दुबे की पत्नी की हत्या और लूट करने वाले बदमाश शामिल हैं।
लोकसभा चुनाव में पुलिस की ड्यूटी लगने के बाद राजधानी में फोर्स की कमी हो गई। इसका फायदा अपराधियों ने उठाया। ताबड़तोड़ कई वारदात को अंजाम दिया। संख्या कम होने के कारण कुछ मामलों का खुलासा तो कर दिया गया। पर, अपराध पर नियंत्रण करने में दिक्कत आ रही थी। मतदान खत्म होने का इंतजार कर रही पुलिस ने 22 मई से आपरेशन लंगड़ा की शुरुआत कर दी। पिछले 12 दिनों में हुए पांच मुठभेड़ में से तीन डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह की क्राइम टीम ने किया। वहीं, डीसीपी उत्तरी आर. अभिजीथ शंकर और पश्चिमी के डॉ. दुर्गेश कुमार की क्राइम टीम ने एक-एक मुठभेड़ को अंजाम दिया।
देवा रोड पर हुई पहली मुठभेड़
डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप सिंह की क्राइम टीम व चिनहट पुलिस ने मतदान के बाद पहली मुठभेड़ देवा रोड पर की। मतदान की पूर्व संध्या पर रात करीब 10 बजे मटियारी ओवरब्रिज पर कार सवार युवकों पर ताबड़तोड़ सात राउंड फायरिंग की गई। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले तो उसमें चिनहट के हिस्ट्रीशीटर नितिन कुण्डी और उसके गिरोह के सदस्यों की तस्वीर सामने आई। पुलिस ने 22 मई बुधवार की सुबह नितिन कुंडी की घेराबंदी की। दोनों तरफ की फायरिंग में कुंडी के पैर में गोली लगी।
आईएएस की पत्नी की हत्या करने वाले के पैर में लगी गोली
वहीं, 28 मई को डीसीपी उत्तरी की क्राइम टीम ने पूर्व आईएएस देंवेद्र दुबे की पत्नी मोहिनी दुबे की हत्या कर एक करोड़ के जेवरात लूटने वाले बदमाशों को सर्वोदयनगर बंधे के पास मुठभेड़ में घायल कर गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में पूर्व आईएएस के चालक अखिलेश के पैर में गोली लगी। जबकि उसका भाई रवि और दोस्त रंजीत गिरफ्तार किया गया। वहीं, उत्तरी जोन में 26 मई को इटौंजा में किराना व्यापारी से 22 मई को लूट करने वाले दो बदमाशों रेहान गाजी ओर आरिफ को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में आरिफ के पैर में गोली लगी थी।
दो दिन में दो मुठभेड़
कमिश्नरेट के दो जोन पूर्वी और पश्चिमी में 31 मई और 1 जून को दो मुठभेड़ हुई। दोनों में दो बदमाश घायल हुए। 31 मई को चिनहट में देवा रोड पर तड़के पुलिस की मुठभेड़ में जिम संचालक के घर डकैती डालने की तैयारी कर रहे कृष्णानगर के हिस्ट्रीशीटर राकेश सिंह व उसके साथी दुबग्गा बसंतकुंज निवासी रामजीत पाल से मुठभेड़ हुई। इसमें राकेश सिंह घायल हो गया। जबकि रामजीत भाग गया। रामजीत को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। उधर, शनिवार देर रात करीब 11 बजे ठाकुरगंज व डीसीपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार की क्राइम टीम से मुठभेड़ में एक दिन पहले महिला से लूट करने वाला इंदिरानगर का हिस्ट्रीशीटर बबलू उर्फ कलीम घायल हो गया।
ये भी पढ़ें -'भाजपाई एग्जिट पोल' के जरिए जनमत को धोखा दिया जा रहा :अखिलेश यादव