भीमताल: क्या आप जानते हैं इस यंत्र को...400 मी. तक की ऊंचाई में पहुंचा देता है पानी

भीमताल: क्या आप जानते हैं इस यंत्र को...400 मी. तक की ऊंचाई में पहुंचा देता है पानी

भीमताल, अमृत विचार। पहले जब बिजली गांवों में या फिर हर जगह नहीं हुआ करती थी तो एक विशेष प्रकार का उपकरण प्रयोग में लाया जाता था। यह उपकरण दिन रात कार्य कर पानी को लगभग बिना किसी मोटर के 400 मीटर ऊंचाई में पहुंचा देता था।

यह उपकरण हाइड्रम कहलाता था। कई पर्वतीय क्षेत्रों में यह अब भी क्रियाशील हो ऐसा संभव है, पर भीमताल में मात्र एक हाइड्रम नल दमयंती ताल के समीप क्रियाशील है, जो आज भी बिना बिजली के प्रतिदिन चार सौ मीटर ऊंचाई तक पानी फेंकता है। इस उपकरण की एक और विशेषता है कि जहां इसमें संचालन के लिए ना बिजली की आवश्यकता होती है और ना ही किसी मोटर की।

यह एक कैप्सूल नुमा आकृति पानी फेंकती है। इसकी उपयोगिता इन दिनों और भी बढ़ जाती है जब कि बिजली की कटौती के चलते कई स्थानों में जल संस्थान के पंप नहीं चल पाते हैं वहीं यह उपकरण बिना किसी व्यवधान के सातों दिन चौबिसों घंटे चल सकता है। यह उपकरण जल स्रोत में पानी की मात्रा और वेग के आधार पर कार्य करता है।