काले पड़ गए चांदी के गहने या फिर बर्तन?, इन टिप्स के इस्तेमाल से होंगे चमकदार

काले पड़ गए चांदी के गहने या फिर बर्तन?, इन टिप्स के इस्तेमाल से होंगे चमकदार

चांदी के गहने और बर्तन इस्तेमाल करने के बाद काले होने लगते हैं। इन्हें साफ करना काफी जद्दोजहद भरा काम लगता है। आज के दौर में लोग भले ही चांदी के बर्तनों में खाना न खाते हो, लेकिन उपहार के तौर पर अब भी चांदी के बर्तन दिए जाते हैं और चांदी की ज्वेलरी तो ज्यादातर घरों में होती ही है। गहने हो या फिर चांदी के बर्तन, ये जैसे-जैसे पुराने होते हैं तो इनका रंग काला पड़ने लगता है। त्योहार, शादी जैसे खास मौकों पर जब इनकी जरूरत पड़ती है तो उन्हें साफ करना मुश्किल हो जाता है। इस प्रकार इन्हें कुछ घरेलू टिप्स की सहायता से भी साफ किया जा सकता है। 

चांदी के बर्तनों या फिर ज्वेलरी को चमकाने के लिए वाइट टूथपेस्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्वेलरी और बर्तनों में टूथपेस्ट लगा दें और ब्रश से साफ करें और फिर गर्म पानी में डुबोकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। बाहर निकालने के बाद एक बार फिर ब्रश से बची हुई गंदगी को साफ करें और सादा पानी से धोकर पोंछ लें। इससे पहले जैसे चांदी की बर्तन चमकने लगते हैं। 

आज कल टोमेटो सॉस तो अधिकतर हर घर में आसानी से मिल जाएगा, क्योंकि बच्चों को खाने के साथ सॉस खूब पसंद आती है। इस तरह पकौड़ों के साथ तो घर में टोमेटो सॉस खूब खाया जाता है, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपके चांदी के बर्तन और ज्वेलरी चमक सकते हैं।

चांदी की चीजों पर टोमेटो सॉस लगाकर आधे घंटे के लिए ऐसे ही छोड़ दें और फिर उसके बाद मुलायम ब्रश से साफ कर लें। गर्म पानी से धोकर कपड़े से पोंछ कर सुखा लें। इसके साथ ही सिरका से भी चांदी के बर्तनों और ज्वलरी को साफ किया जा सकता है। एक बाउल में नमक और सिरका मिला ले फिर इस मिश्रण में बर्तनों को डुबोकर रख दें। लगभग 20 से 25 मिनट के बाद गर्म पानी से धो लें।

चांदी के बर्तनों और ज्वेलरी का कालापन दूर करने के लिए नींबू के टुकड़े में नमक लगाकर उससे रगड़कर साफ कर सकते हैं। इसके अलावा गर्म पानी लेकर उसमें एक या दो नींबू का रस डाल दें। इसके बाद दो चम्मच नमक डालकर इस पानी में चांदी की चीजों को डुबोकर कुछ देर छोड़ दें। निकालकर साफ कर लें और कपड़े से पोछ कर सुखा लें।

यह भी पढ़ें- सावधान! महिला ने काटी शिमला मिर्च तो अंदर से निकली ऐसी चीज, Video देखकर उड़ जाएंगे आपके भी होश