Kanpur: मर्डर होता है तो हो जाए...क्या करें? शिकायतकर्ता से बोला दरोगा, कहा- तुम्हारा पंचनामा भरवा देंगे, पढ़ें पूरी खबर

Kanpur: मर्डर होता है तो हो जाए...क्या करें? शिकायतकर्ता से बोला दरोगा, कहा- तुम्हारा पंचनामा भरवा देंगे, पढ़ें पूरी खबर

कानपुर, अमृत विचार। महाराजपुर थाने में तैनात एक दरोगा के बिगड़े बोल सामने आए। शिकायत करने पहुंचे व्यक्ति से दरोगा बोला कि तुम्हारा मर्डर होता है तो हो जाए क्या करें ज्यादा होगा तो पंचनामा भरवा देंगे। दरोगा और शिकायतकर्ता के बीच हुई बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नही करता।

जानकारी के मुताबिक कस्बा महाराजपुर निवासी सराफा कारोबारी भोलेंद्र सोनी का पड़ोस में रहने वाले हरिशंकर पुत्र स्व श्रीराम और हरिशंकर के बेटे अभिलाष से जमीन के एक मामले में विवाद चल रहा है। गुरुवार को भोलेंद्र सोनिया जमीन पर कुछ निर्माण करवा रहे थे। आरोप है कि इसी दौरान हरिशंकर और उसके परिवार से विवाद और मारपीट हो गई जिसकी सूचना भोलेंद्र द्वारा महाराजपुर पुलिस को दी गई।

सूचना पर पहुंचे हल्का इंचार्ज हरविंदर बहादुर से भोलेंद्र ने जान का खतरा होने की शिकायत की और कहा कि उसका मर्डर हो जाएगा तभी पुलिस कुछ करेगी क्या। इस पर दरोगा हरविंदर बहादुर ने कह दिया की मर्डर हो जाएगा तो हम क्या करें ज्यादा होगा तो पंचनामा करवाकर जरूरी कार्रवाई कर देंगे।

भोलेंद्र ने आरोप लगाया कि पूर्व में भी दूसरे पक्ष के लोग कई बार मारपीट कर चुके हैं जिसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं शुक्रवार को उल्टा उसके खिलाफ ही मुकदमा दर्ज कर लिया। व्यापारी होने के चलते व्यापार संगठन की ओर से इस मामले पर एसीपी से शिकायत की गई है। वहीं एसीपी चकेरी दिलीप कुमार ने मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: नहीं थम रहा हीट वेव से मौतों का सिलसिला, जिले में तीन महिलाओं व एक बच्ची समेत 12 लोगों ने तोड़ा दम