Kanpur: महिला से दो सगे भाइयों ने की थी टप्पेबाजी, पुलिस ने माल के साथ किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कानपुर, अमृत विचार। फजलगंज पुलिस ने बीते सप्ताह महिला से टप्पेबाजी करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से माल भी बरामद किया है। पकड़े एक आरोपित पर नौबस्ता में लूट और हमीरपुर में भी मुकदमा दर्ज है।
दर्शनपुरवा में रहने वाली विमला सिंह से पिछले सप्ताह दो टप्पेबाजों ने उनकी चेन पार कर दी थी। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की थी। गुरुवार देर रात दादा नगर ढाल के पास से पुलिस ने सजेती के निबियाखेड़ा निवासी मो.जावेद अख्तर उर्फ चिकना और बूढ़पुर मछरिया के मो. अकरम को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए दोनों आरोपित सगे भाई हैं।
जावेद पर सात मुकदमे दर्ज हैं जिसमें नौबस्ता में लूट और हमीरपुर में धोखाधड़ी का भी मामला है। फजलगंज पुलिस ने प्रकरण में शिवाला निवासी एक सर्राफ को चोरी के शक में उठाया था, जिसकी मछरिया में दुकान है। दो दिनों तक थाने में बैठाकर पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ा गया। थाना प्रभारी सुनील सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।