Hamirpur Crime: हिस्ट्रीशीटर के पिता का संदिग्ध हालात में पड़ा मिला शव...घटना के बाद से मृतका का दूसरा बेटा चल रहा गायब
हमीरपुर में हिस्ट्रीशीटर के पिता का शव पड़ा मिला
हमीरपुर, अमृत विचार। कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव में बुधवार रात हिस्ट्रीशीटर अपराधी के पिता का संदिग्ध अवस्था में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। घटना के बाद से मृतक का एक पुत्र गायब है। जिसको लेकर हत्या की आशंका जताई जा रही है।
वहीं मृतक के भाई ने पुलिस को दी सूचना में कहा है कि रात में खाना खाने के बाद पशुबाड़े में सोने के लिए जाते समय रास्ते में चक्कर खाकर गिरने से मौत हुई है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कुरारा थानाक्षेत्र के पतारा गांव निवासी रामसागर यादव (50) पुत्र शिव सिंह का संदिग्ध अवस्था में बुधवार रात करीब नौ बजे मकान के पास रास्ते में खून से लथपथ शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक के भाई प्रेम सागर ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसका भाई रामसागर बुधवार रात करीब आठ बजे मकान से खाना खाकर पशुबाड़े में सोने जा रहा था।
तभी रास्ते में चक्कर खाकर सीसी रोड नुकीले पत्थर में गिर गया। जिससे उसका चेहरा खून से लतपथ हो गया और उसकी मौत हो गई। वहीं इस घटना की सूचना पर सीओ सदर राजेश कमल डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम और एसएचओ योगेश तिवारी के साथ मौके पर पहुंचे। घटना स्थल की जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
मृतक तीन भाई थे, मृतक रामसागर की मां व परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। एसएचओ योगेश तिवारी ने बताया कि मृतक का बड़ा पुत्र दीपक हिस्ट्रीशीटर जिला कारागार में सजा काट रहा है। वहीं दूसरा पुत्र मुलायम घटना के बाद से गायब चल रहा है। कहा पीएम रिपोर्ट आने पर असलियत सामने आएगी।
ये भी पढ़ें- Kanpur: खुलासा: 62 साल के बुजुर्ग ने लूटी थी चेन, साथी संग की टप्पेबाजी, दी नकली चेन, दोनों लुटेरे गिरफ्तार