बरेली: नवरात्र में बाजार गुलजार, हर जगह ऑफरों की भरमार

बरेली, अमृत विचार। नवरात्र पर शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। बाजारों में जमकर खरीदारी होने लगी है। कारोबारियों के अनुसार, दीपावली तक बाजार का यही हाल रहा तो कोरोना काल में बाजार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो जाएगी। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान के खरीदारों के लिए कई ऑफर आए हुए …
बरेली, अमृत विचार। नवरात्र पर शहर के बाजार गुलजार हो गए हैं। बाजारों में जमकर खरीदारी होने लगी है। कारोबारियों के अनुसार, दीपावली तक बाजार का यही हाल रहा तो कोरोना काल में बाजार को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई हो जाएगी। बाजार में इलेक्ट्रॉनिक सामान के खरीदारों के लिए कई ऑफर आए हुए हैं। जो कंपनियां 5 से 7 साल तक की वारंटी देती थी, अब वे 10 साल तक की वारंटी दे रही हैं। कई कंपनियों ने कॉम्बो ऑफर भी निकाले हैं। एक एलईडी खरीदने पर एक मुफ्त एलईडी टीवी की योजना भी चल रही है।
साथ ही तीन हजार से अधिक की खरीदारी करने पर आकर्षक उपहार भी ग्राहकों को दिए जा रहे हैं। फाइनेंस सुविधा के साथ कैशबैक भी दिया जाएगा। कई कंपनियों ने वारंटी अवधि बढ़ाने के साथ ही लाकडाउन में आई कारोबारी मंदी की क्षतिपूर्ति करने को उत्पादों की कीमतें भी घटा दी हैं। इसे देखते हुए इलेक्ट्रॉनिक सामान के शोरूम संचालकों और निर्माता कंपनियों के डीलर्स को उम्मीद है कि त्योहारी सीजन में बिक्री जोर पकड़ेगी। एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए 50 हजार रुपये का कोरोना बीमा ऑफर भी दिया है। साथ ही लकी ड्रा जैसी कई योजनाएं भी बाजार में उपलब्ध हैं।
बिकने लगीं फैंसी लाइटें
त्योहार को देखते हुए बाजार में अब फैंसी लाइटें, झालरें, लेजर लाइटें बिकनी शुरू हो गई हैं। इसकी खरीदारी में पहले से काफी अंतर आया है। हालांकि, कंपनियों ने इसकी वारंटी पहले से कम कर दी है। पहले दो साल की वारंटी एलईडी लाइट पर मिलती थी, अब एक साल की हो गई है।