अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर कार खेत में पलटी, सात घायल  

अल्मोड़ा: अनियंत्रित होकर कार खेत में पलटी, सात घायल  

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मंगलवार को अल्मोड़ा कोसी मोटर मार्ग पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क से पलट कर खेत में जा गिरी। हादसे में सात लोग घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

मंगलवार को अल्मोड़ा से कौसानी की ओर जा रही एक कार आरटीओ ऑफिस से कुछ दूरी पर अनियंत्रित होकर खेत में गिर गई। हादसा होते ही कार में सवार लोग चीखने चिल्लाने लगे। सूचना मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर सभी लोगों को कार से बाहर निकाला और आपातकालीन सेवा 108 व निजी वाहन से बेस अस्पताल पहुंचाया।

बेस अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डा. अशोक ने बताया कि हादसे में घायल हरीश सिंह (48) के पैर में फ्रैक्चर व यासिका (14) के कान से खून निकल रहा था। जबकि भगवत सिंह (46), शांति देवी (62), कविता नयाल(32),हेमा नयाल(40) और अक्षत(14) को भी चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद 6 घायलों को छुट्टी दे दी गई है।

जबकि घायल हरीश सिंह का अस्पताल में उपचार जारी है। कोतवाल जगदीश चंद्र देउपा ने बताया कि सभी घायल भगतोला, सोमेश्वर के रहने वाले है, जो मुरादाबाद से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वाहन के आगे अचानक जानवर के आने से कार अनियंत्रित होकर खेत में जा गिरी।