सुलतानपुर: दहेज में नहीं मिली कार व नकदी तो बीवी को घर से निकाला
पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य धाराओं में दर्ज किया केस
सुलतानपुर, अमृत विचार। निकाह के दौरान मायके पक्ष के लोगों ने अपाची व डेढ़ लाख की नकदी दी थी। बाद में ससुराली जन कार व पांच लाख नगदी मांगी, जिसे देने में मायके वालों ने असमर्थता जताई। जिस पर पति सहित अन्य ससुराली जन विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
कुड़वार थाना क्षेत्र के गजेहडी निवासी एजाज खान की पुत्री रोशनी बानो ने थाने पर तहरीर दी है। उसने बताया कि उसका निकाह दोस्तपुर थाना क्षेत्र के शैलखा बनी गांव निवासी आजाद अहमद के बेटे एजाज अहमद से हुआ था। निकाह में उसकी मां ने एजाज अहमद को अपाची बाइक डेढ़ लाख की नगदी व अन्य कीमती सामान दिया था।
ससुराल आने पर उसके पति एजाज अहमद, जेठ शाहबाज, सास नौसिदा, जेठानी रुकैया उर्फ आसमां, ननद बुसरा उर्फ रानी कम दहेज की बात कर प्रताड़ित करने लगे। उक्त लोग दहेज में कार व पांच लाख नगदी की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर सभी लोगों ने उसे मारपीट कर जब उसके पेट में बच्चा था, घर से निकाल दिया। मायके में ही बेटी पैदा हुई, जिसका देखभाल व खर्च मां ने उठाया। बाद में मां ने जब 60 हजार रुपए दिए तो वह लोग उसे ले गए।
आरोप है कि कुछ दिन बाद वह लोग फिर मारते हुए पुरानी मांग करने लगे। एक दिन रात में उक्त लोगों ने उसे मारपीट कर बेटी के साथ घर से निकाल दिया। उसकी मां व अन्य लोग उनके घर गए तो साफ मना करते हुए कहा कि बिना कार व नगदी के नहीं ले जाएंगे। अगर वापस आई तो जान से मार देंगे। कुड़वार थाना प्रभारी अरुण कुमार द्विवेदी ने बताया कि पति सहित अन्य लोगों पर दहेज प्रतिषेध अधिनियम सहित अन्य गम्भीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: सबसे पहले हैदरगढ़ और आखिर में आएगा कुर्सी विधानसभा क्षेत्र से परिणाम, 33 चक्र में पूरी होगी मतगणना