अयोध्या : अब 21 जुलाई तक संचालित होगी विशेष मेमू ट्रेन 

लखनऊ से वाराणसी के बीच हो रहा है संचालन 

अयोध्या : अब 21 जुलाई तक संचालित होगी विशेष मेमू ट्रेन 

अयोध्या, अमृत विचार। श्रद्धालुओं के लिए उत्तर रेलवे ने वाराणसी से लखनऊ के बीच विशेष मेमू ट्रेन का संचालन तीन अप्रैल से शुरू किया था। यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने इस विशेष रेलगाड़ी के संचालन अवधि में एक बार फिर से विस्तार किया है। पहले इसको 20 अप्रैल तक के लिए चलाया गया था, फिर 20 मई तक विस्तारित किया गया था। अब इसको 21 जुलाई तक संचालित करने का निर्णय लिया गया है।  

 वाराणसी-जफराबाद-शाहगंज-अयोध्या धाम-बाराबंकी के रास्ते लखनऊ तक चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव जिले में केवल अयोध्या धाम जंक्शन और रुदौली स्टेशन पर तय किया गया था। 62 किमी. प्रति घंटे से अधिक की रफ़्तार से चलने वाली इस इलेक्ट्रिक इंजन युक्त ट्रेन के लिए 324 किमी. के सफर के लिए पांच घंटा 20 मिनट निर्धारित है।   उत्तर रेलवे की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेल प्रशासन ने एक बार फिर से वाराणसी-लखनऊ विशेष मेमू ट्रेन का संचालन अब 21 जुलाई तक करने का निर्णय लिया है।

यह है समय-सारणी

-सुबह 6:25 बजे वाराणसी से चलने वाली गाड़ी संख्या 04217 ट्रेन 6:44 बजे बाबतपुर,7:18 बजे जौनपुर,7:48 बजे शाहगंज, 8:22 बजे अकबरपुर, 9:02 बजे अयोध्या धाम जंक्शन, 9:43 बजे रुदौली, 10:13 बजे दरियाबाद, 11:02 बजे बाराबंकी होते हुए पौने 12 बजे लखनऊ पहुंचेगी। वापसी में यह ट्रेन गाड़ी संख्या 04218 शाम को साढ़े 04 बजे लखनऊ से रवाना होगी और 17:18 बजे बाराबंकी,17:52 बजे दरियाबाद, 18:11 बजे रुदौली,18:41 बजे अयोध्या धाम जंक्शन,19:25 बजे अकबरपुर, 20.00 बजे शाहगंज, 20:43 पर जौनपुर, 21:20 बजे बाबतपुर और 21:50 बजे वाराणसी जंक्शन पर आगमन होगा।

ताजा समाचार

लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति किसी पार्टी के प्रवक्ता नहीं हो सकते: धनखड़ की टिप्पणी पर सिब्बल ने दी प्रतिक्रिया
रामपुर : बैंक के कर्ज से परेशान होकर किसान ने की आत्महत्या, बच्चों की पढ़ाई के लिए लिया था लोन 
बदायूं: मस्जिद निर्माण की जांच करने पहुंची पुलिस से हुई धक्का-मुक्की, FIR
नेपाल के गढ़वा चिसापानी में लखनऊ से जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त, 19 यात्री और कंडक्टर घायल
क्या आप नीट से छूट दे सकते हैं, अधिकारियों की मांग करना गलत क्यों... स्टालिन ने अमित शाह पर किया पलटवार, कहा दें जवाब
Kanpur सेंट्रल में प्लेटफॉर्म नंबर 9 की स्वचालित सीढ़ी हटेगी, नई बिल्डिंग में बाधक बनी सीढ़ी और फुटओवर ब्रिज, दोनों को हटाने की स्वीकृति मिली