Kanpur: रात में फुंके ट्रांसफॉर्मर, फॉल्ट बनाने में लापरवाही, भीषण गर्मी में एक लाख लोगों को बिजली ने रुलाया
कानपुर, अमृत विचार। केस्को अधिकारियों की लापरवाही का खामियाजा रविवार रात शहर के करीब एक लाख लोगों को भुगतना पड़ा। शहर के कई क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था पूरी रात धड़ाम रही। भीषण गर्मी में पूरी रात लोग बेहाल रहे।
ट्रांसफार्मरों की खराबी और फाल्ट के कारण बर्रा विश्व बैंक के ब्लॉक समेत आसपास के क्षेत्र, राजीवपुरम, पोखरपुर, साइकिल मार्केट, शास्त्री नगर व सीसामऊ समेत आसपास क्षेत्र में पूरी रात बिजली व्यवस्था धड़ाम रही। इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों ने केस्को के हेल्पलाइन नंबर 1912, एक्स पर कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कॉरपोशन एकाउंट पर और व्हाट्सएप नंबर 8189045247 पर शिकायतें कीं। करीब एक लाख लोगों को पूरी रात जाग कर बितानी पड़ी। सुबह 11 बजे से शाम छह बजे तक हंसपुरम गल्लामंडी में बिजली नहीं थी।
कम कटौती दिखाकर अपनी पीठ थपथपा रहा केस्को
केस्को ने सोमवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी की, जिसमें अधिकारियों का कहना है कि 19 मई को केस्को के अंतर्गत अधिकतम लोड 570 मेगावाट रहा। केस्को की संपूर्ण औसत विद्युत आपूर्ति 23 घंटे छह मिनट रही। 20 मई को अफीम कोठी उपकेंद्र के झकरकटी ब्रिज फीडर की आपूर्ति बाधित हुई।
ट्रक की टक्कर से पोल क्षतिग्रस्त होने के कारण एक बजकर 10 मिनट से दो बजकर 30 मिनट शटडाउन रहा। नवीन नगर उपकेंद्र के पांडु नगर फीडर की एचटी लाइन पर पेड़ गिरने के कारण दो बजकर 35 मिनट से चार बजकर 15 मिनट तक बिजली नहीं रही। जिन क्षेत्रों में पूरी-पूरी रात बिजली गुल रही, उन क्षेत्रों का जिक्र तक नहीं किया गया।
बोले लोग
बिजली न आने से पूरी रात परेशान रहे
बर्रा विश्व बैंक निवासी अर्चना श्रीवास्तव ने बताया कि क्षेत्र में पूरी रात बिजली नहीं रहने से बच्चे पूरी रात परेशान रहे। छोटे बच्चों व बीमार लोगों को अधिक समस्या हुई। भीषण गर्मी में बिजली न आने पर हालत खराब हो गई थी।
रात नौ से सुबह सात बजे तक बिजली गुल
शास्त्री नगर के पं.सत्यम मिश्र के मुताबिक रात नौ बजे की गई बिजली सुबह सात बजे तक नहीं आई। कई बार कॉल करने के बाद भी किसी भी अधिकारी या कर्मचारी ने फोन तक नहीं उठाया। जिसकी शिकायत उन्होंने लिखित में की।
लाल कुआं फीडर में पूरी रात अंधेरा
साइकिल मार्केट लाल कुआ निवासी मुकीम अहमद कुरैशी ने एक्स पर शिकायत की। कहा कि सब स्टेशन साइकिल मार्केट के फीडर लाल कुआं में बिजली पूरी रात नहीं रही। गर्मी में बिजली न रहने से लोग पूरी रात सो तक नहीं सके।
रातभर नहीं आई बिजली, दोपहर में फिर गुल
बर्रा विश्व बैंक निवासी राधेश्री ने बताया कि सोमवार रात को करीब 12 बजे बिजली चली गई थी। उसके बाद बिजली सुबह करीब आठ बजे आई, इस बीच काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके बाद बिजली दोपहर तीन बजे फिर चली गई थी।