शाहजहांपुर: जलभराव की समस्या का निदान कराने पहुंचे नायब तहसीलदार, जेई को लगाई फटकार

बंद नाला खुलवाने का दिया आदेश

शाहजहांपुर: जलभराव की समस्या का निदान कराने पहुंचे नायब तहसीलदार, जेई को लगाई फटकार

निगोही, अमृत विचार। जलभराव की समस्या का निदान कराने के लिए दूसरे दिन नायब तहसीलदार पहुंचे। जहां जेई को लगाई फटकार लगाते हुए बंद नाला खुलवाने का आदेश दिया।

नगर के मोहल्ला आजादनगर और अब्दुल कलाम नगर में जलभराव की समस्या का समाधान करने के लिए नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी सोमवार रात करीब आठ बजे निगोही पहुंचे। यहां बिजली विभाग द्वारा बंद किए गए नाले को खुलवाने के लिए जेई  को फोन लगाया लेकिन जेई देवराज सिंह ने फोन नहीं उठाया, इस पर वह बिजली विभाग परिसर में एक घंटे तक खड़े रहे और जेई के आने बाद मामले को समझते हुए कहा कि जनमानस की दिक्कतों को देखते हुए पानी के निकास के लिए नाला तो खोलना ही पड़ेगा। 

इसके बाद नायब तहसीलदार जेई को नाला खुलवाने का आदेश देकर लौट गए। दरअसल इन दोनों मोहल्ले के घरों के पानी के निकास के लिए बिजली घर के अंदर से नाला निकाला गया था। जिसे एक सप्ताह पहले  बिजली घर में निर्माण कार्य होने की वजह से बंद कर दिया गया। इससे जलभराव हो गया। यहां तक कि लोगों के लिए निकलने की जगह नहीं रह गई। पूरी गली में पानी ही पानी नजर आ रहा था।

तब फिर रविवार को चेयरमैन ने पंपिंग सेट लगाकर पानी निकलवाया, तब लोगों ने राहत की सांस ली लेकिन स्थाई समाधान नहीं होने की वजह से सोमवार शाम को फिर से जलभराव हो गया और लोगों के लिए घर से निकलने में दिक्कत शुरू होने लगी। तब फिर अधिकारियों से शिकायत की गई, तब नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी, नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अभयजीत मिश्र के साथ पहुंच गए और मामले की जांच कर नाला खुलवाने के आदेश जेई को दिए।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: घर के बाहर खेलने गये दो मासूम दोस्त लापता, रिपोर्ट दर्ज कर बच्चों की तलाश में जुटी पुलिस