बदायूं: खबर का असर...तीसरी जगह शिफ्ट की गई जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब

बदायूं: खबर का असर...तीसरी जगह शिफ्ट की गई जिला अस्पताल की पैथोलॉजी लैब

ब्लड रिपोर्ट लेने को खिड़ी पर खड़े मरीज

बदायूं, अमृत विचार। जिला अस्पताल में पैथोलॉजी लैब के विस्तारीकरण के चलते लैब को दूसरी जगह पर अस्थायी रूप से शिफ्ट किया गया। जहां ब्लड रिपोर्ट लेने को तपती धूप में लाइन में खड़े रहने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई। अस्पताल की इस लापरवाही को अमृत विचार समाचार पत्र ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन हरकत में आया और पैथोलॉजी लैब को तीसरी जगह शिफ्ट किया गया है।

जिला अस्पताल की लैब में जांच के बाद तीसरे दिन रिपोर्ट मिल पा रही है। इस परेशानी के चलते लैब का विस्तारीकरण करने का निर्णय लिया गया। विस्तारीकरण करने से लैब में तीन मशीनें लगाई जाएंगी। जिससे ब्लड रिपोर्ट जल्द तैयार हो सकेगी। मरीजों को लाइन में भी नहीं लगना होगा।

अस्पताल प्रशासन मंगलवार को लैब मार्चरी के पास एक वार्ड में शिफ्ट की। जहां सुबह से ही मरीजों की लाइन लग गई। तपती धूप में लाइन में खड़े कई मरीजों की हालत और बिगड़ गई। वह बेहोश हो गए। 

अस्पताल प्रशासन की इस लापरवाही को अमृत विचार ने बुधवार को प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पैथोलॉली लैब को वहां से हटा कर तीसरी जगह शिफ्ट कर दी है। हालांकि यहां पर एक पेड़ है। जिससे मरीजों को लाइन में लगने पर कुछ राहत मिलेगी। यहां पर भी मरीजों की भीड़ लगी रही।

ये भी पढे़ं- बदायूं: राष्ट्रीय पक्षी की मौत, बिना पोस्टमार्टम और सम्मान के दफना दिया शव...जानें पूरा मामला

 

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक