UP Lok Sabha Phase 4 Election: कानपुर में 52.90 और अकबरपुर लोकसभा सीट में 57.28 प्रतिशत हुआ मतदान...नाम कटने से मतदाताओं में रही नाराजगी

.कानपुर, अकबरपुर समेत यूपी की सीटों पर सुबह से मतदान प्रकिया शुरू

UP Lok Sabha Phase 4 Election: कानपुर में 52.90 और अकबरपुर लोकसभा सीट में 57.28 प्रतिशत हुआ मतदान...नाम कटने से मतदाताओं में रही नाराजगी

कानपुर समेत यूपी की 13 सीटों पर सुबह से ही मतदान प्रकिया शुरू हो गई। घरों से निकल कर लोग अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मताधिकार का प्रयोग कर रहे है।

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में चौथे चरण को लेकर सुबह से ही मतदान शुरू हो गया है। मतदान करने को मतदाता अपने-अपने पोलिंग बूथ पर जाकर मत का प्रयोग कर रहे है। बता दें कि, कानपुर नगर सीट से बीजेपी से प्रत्याशी रमेश अवस्थी, इंडिया गठबंधन से प्रत्याशी आलोक मिश्रा और बसपा से प्रत्याशी कुलदीप भदौरिया समेत 10 प्रत्याशी मैदान में है। वहीं, अकबरपुर सीट से भाजपा से प्रत्याशी देवेंद्र सिंह भोले, इंडिया गठबंधन प्रत्याशी राजाराम पाल और बसपा से प्रत्याशी राजेश द्विवेदी सहित 10 प्रत्याशी मैदान में है। शाम छह बजे तब वोटिंग की प्रकिया जारी रहेगी। कानपुर में 52.90 और अकबरपुर लोकसभा सीट में 57.28 प्रतिशत मतदान हुआ। चुनाव से जुड़ा पल-पल का अपडेट यहां देखते रहिए...

Lok Sabha Election Fourth Face

Lok Sabha Election Fourth Face Voting

कानपुर महापौर प्रमिला पांडेय ने अपने मत का किया प्रयोग

कानपुर में सुबह से ही मतदाताओं की पोलिंग बूथ पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। कानपुर की महापौर प्रमिला पांडेय ने वोट डाला।

Lok Sabha Election Fourth Face Kanpur Mayor

ऐसे ही सुबह सात लखनऊ से कानपुर में आकर पहले वोट आरती माथुर डॉ वृंदा माथुर ने डाला।

Lok Sabha Election Fourth Face Kanpur Voter

कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी रमेश ने परमट मंदिर में माथा टेक कर डाला वोट

उधर, कुलपति विनय पाठक ने परिवार के साथ वोट डाला। कानपुर बीजेपी प्रत्याशी रमेश अवस्थी ने परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने अपने मत का प्रयोग किया।

Lok Sabha Election Fourth Face Ramesh Awasthi

रमेश अवस्थी

Lok Sabha Election Fourth Face Vinay Pathak

कानपुर में बीजेपी विधायक ने अनोखे अंदाज में डाला वोट

लोगों को मतदान के लिए जागरूक करते हुए अनोखे अंदाज में बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी मतदान करने के लिए पहुंचे। ढ़ोल नगाड़ो के साथ मतदाताओं को घरों से बाहर निकल कर मतदान करने के लिए जागरूक किया। प्रधानमंत्री ने 13 मई को मतदाता जागरूकता यात्रा निकालने का आवाहन किया था।

Lok Sabha Election Fourth Face Surendra Maithani

कल्याणपुर से विधायक नीलिमा कटियार ने डॉ वीरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में अपना वोट डालाl

Lok Sabha Election Fourth Face नीलिमा कटियार

कानपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने परिवार संग डाला वोट

कानपुर में इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी आलोक मिश्रा ने परिवार के साथ सर्वोदय नगर स्थित अपर श्रम आयुक्त कार्यालय कानपुर में वोट डाला। कानपुर के लेनिन पार्क आलमचंद्र स्कूल में बूथ 148 में लगी लंबी लाइन, अन्य में सन्नाटा पसरा।

Lok Sabha Election Fourth Face आलोक मिश्रा

कानपुर में पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्रीप्रकाश जायसवाल ने वोट डाला

Lok Sabha Election Fourth श्रीप्रकाश जायसवाल

जिला निर्वाचन अधिकारी ने परिवार संग जेएनके में डाला वोट

जिला निर्वाचन अधिकारी कानपुर नगर, राकेश कुमार सिंह व उनकी  पत्नी किरण सिंह ने जे. एन. के. इंटर कॉलेज सिविल लाइन में वोट डाला गया।

Lok Sabha Election Fourth Face Kanpur DM

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने डाला वोट

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने किया अपने मताधिकार का उपयोग किया। हरजिंदर नगर स्थित नगर निगम इंटर कॉलेज में अपना वोट डाला। इसके बाद उन्होंने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी भी ली। 

Lok Sabha Election Fourth Face Satish Mahana

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाजसेवकों की अनूठी पहल

कानपुर में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए समाजसेवकों की अनूठी पहल। मतदान करने वालो को फ्री में जलपान कराया जा रहा। स्याही लगी अंगुली दिखाने पर मुफ्त में जलपान मिल रहा। गोविंद नगर स्थित गांधी स्मारक बूथ में स्टॉल लगा है। 

Lok Sabha Election Fourth Face Samajsevi

कानपुर के घाटमपुर में मतदान करने पहुंच रहे मतदाता

घाटमपुर में मतदान करने के लिए सुबह से ही लंबी कतारे लगाकर लोगों ने मतदान किया। ग्रामीण इलाकों में महिलाएं व पुरुष सुबह 7:00 बजे पहुंच कर मतदान करने के लिए पहुंच गए। ग्राम पंचायत गिरसी में सर्वोदय इंटर कॉलेज में मतदान स्थल बनाया गया जहां पर लोग सुबह से ही वोट डालने के लिए घरों से निकल पड़े और लंबी कारों में खड़े होकर मतदान किया।

Lok Sabha Election Fourth Face Ghatampur

कानपुर के घाटमपुर के अति संवेदनशील केंद्रों पर कड़ी सुरक्षा

घाटमपुर के पतारा विकासखंड के अतिसंवेदनशील गांव इटर्रा ,झवैया अकबरपुर, गिरसी अति संवेदनशील केंद्रों पर सुबह से कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान चालू।

Lok Sabha Election Fourth Face Ghatampur 1

कानपुर में गर्भवती महिला ने मतदान करने के लिए अपनी डिलीवरी डेट बढ़वाई

कानपुर में गर्भवती महिला ने मतदान करने के लिए अपनी डिलीवरी डेट बढ़वाई। 11 मई को महिला की डिलीवरी होनी थी। मतदान करने के लिए 2 दिन डिलीवरी की डेट बढ़वाई। महिला फर्स्ट टाइम वोटर है। महिला ने आज बाबूपुरवा थाना क्षेत्र के बगाही स्थित सरस्वती शिशु इंटर कॉलेज में वोट डाला।

Lok Sabha Election Fourth Face कानपुर गर्भवती महिला

कानपुर में बीजेपी प्रत्याशी के बस्तों में भारी भीड़

सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र में आलम चन्द्र स्कूल, हरसहाय, अर्शी स्कूल चमनगंज, गीता पार्क धर्मशाला, भदोरिया चौराहा के सरकारी स्कूल बनाए गए मतदान केंद्रों के पास लगाए गए बस्तों में अभी तक आलोक मिश्रा के बस्तों काफी कम भीड़ रही। वहीं रमेश अवस्थी में भीड़ लगी।

कानपुर में पहली बार डाला वोट खुशी गुप्ता स्नेहलता

Lok Sabha Election Fourth Face First Voter

कानपुर में सपा के आर्यनगर विधायक ने परिवार के साथ वोट डाला

कानपुर में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई आज अपनी तीन पीढ़ियों के साथ वोट डालने गए। नगर निगम बालिका इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर में मतदान किया। सपरिवार 9 लोगों ने वोट डाला। अमिताभ बाजपेई की पुत्री शुभी बाजपेई व भतीजी साक्षी बाजपेई ने आज पहली बार वोट डाला। वोट परिवर्तन के लिए, वोट महंगाई के खिलाफ, वोट बेरोजगारी के खिलाफ, वोट संविधान बचाने के लिए। कानपुर में सपा के आर्यनगर विधायक ने परिवार के साथ वोट डाला। कानपुर में आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेई दिनांक ने सपरिवार नगर निगम स्कूल सर्वोदय नगर में अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

Lok Sabha Election Fourth अमिताभ बाजपेई

कानुपर में वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोग परेशान

वोटर लिस्ट में लोगों के नाम न होने की जानकारी पर ज्योति इंटर कालेज जरौली- 2 में भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र भोले पहुंचे।

Lok Sabha Election Fourth देवेंद्र सिंह भोले

कानपुर में पेंशनर्स एसोसिएशन के संयोजक ने लोगों से वोट डालने की अपील की

सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन कानपुर नगर के संयोजक बी एल गुलाबिया आज लोकतंत्र को मजबूत बनाने सशक्त राष्ट्र के निर्माण में जहां अभी तक कानपुर नगर के पेंशनर्स को मतदान करने के लिए जागरूक करते रहें, वहीं अपने सम्पूर्ण परिवार के साथ मतदान किया।

pensionrs

कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक ने परिवार संग किया वोट

अपर पुलिस महानिदेश कानपुर जोन आलोक सिंह ने गुरू नारायण खत्री इण्टर कालेज, सिविल लाइन, जनपद कानपुर नगर में परिवार सहित मतदान किया।

Lok Sabha Election Fourth Kanpur IG

कानपुर पुलिस आयुक्त ने परिवार संग किया वोट

पुलिस आयुक्त अखिल कुमार ने हडसन मेमोरियल गर्ल्स हाई स्कूल, सिविल लाइन, जनपद कानपुर नगर में परिवार सहित मतदान करके लोकतंत्र को किया मजबूत और शहरवासियों से लोकतंत्र के इस महापर्व पर बढ़-चढ़ कर मतदान करने की अपील की।

police commissiner

कानपुर नगर आयुक्त ने पत्नी संगा किया वोट

कानपुर नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने अपनी पत्नी समेत कु. उद्यान बालिका इंटर कॉलेज फातिमा कॉन्वेंट अशोक नगर कानपुर में वोट डाला।

नगर आयुक्त कानपुर

कानपुर के घाटमपुर विधायक ने पत्नी संग किया मत का प्रयोग

घाटमपुर के आदर्श मतदान केंद्र में घाटमपुर विधायक सरोज कुरील व उनके पति इंजीनियर सत्प्रकाश ने पहुंचकर मतदान किया।

saroj kureel

कानपुर में सिपाही ने मंडल अध्यक्ष से की अभद्रता

जिला कार्य समिति सदस्य राजीव त्रिवेदी ने बताया कि मैपल वुड स्कूल बर्रा 6 में अंदर पोलिंग एजेंट को बाहर बुलाकर उनसे वोटिंग परसेंटेज पूछा जा रहा था की तभी SSB के एक सिपाही ने मंडल अध्यक्ष सुमित पावा को धक्का दिया और उनसे अभद्रता की। इसके बाद अंदर मतदान करा रही एक महिला कर्मी ने सभी मतदाताओं को कह रही हैं कि जो नौकरी दे सिर्फ उसको वोट डालो, इस बात को लेकर भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बूथ के बाहर हंगामा करना शुरू कर दिया, आरोप है कि बीएसएसबी के जवान ने लाठी चार्ज करने की भी धमकी दी है।

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर ने वोट डाला

कानपुर में जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के डॉ. विकास मिश्रा ने वोट डाला। साथ ही लोगों से अपील की राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य निभायें I चाहे जो भी परिस्थिति हो, भारत के उज्जवल भविष्य के लिए मतदान अवश्य करें l

प्रोफेसर

कानपुर में पहले वोटर में दिखी खुशी

कानपुर के अर्रा कंपोजिट विद्यालय में बूथ संख्या 43 में वार्ड-21 खाड़ेपुर महाराजपुर विधानसभा से हर्षित शुक्ला ने सुबह सात बजे ही पहुंचकर पहला वोट दिया।

first voter

विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने हरजिंदर नगर इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 240 में मतदान किया।
किदवई नगर विधायक महेश त्रिवेदी ने किदवई नगर के यूपी किराना सेवा समिति स्कूल में बूथ संख्या 287 में मतदान किया।
पूर्व विधायक रघुनंदन सिंह भदोरिया ने बर्रा विश्व बैंक के फीलखाना स्कूल सेकंड में बूथ संख्या 1 पर मतदान किया।
भाजपा दक्षिण जिलाध्यक्ष शिवराम सिंह ने किदवई नगर के कंपोजिट विद्यालय में बूथ संख्या 256 में मतदान किया।
गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने गोविंद नगर में कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 22 में मतदान किया।
कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने साकेत नगर के सरदार पटेल इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 128 में मतदान किया।
विधान परिषद सदस्य अरुण पाठक ने गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज के बूथ संख्या 210 में मतदान किया।

कानपुर-क्षेत्रीय कार्यालय कंट्रोल रूम पर मॉनिटरिंग टीम के साथ

कानपुर बीजेपी

कानपुर में ईवीएम मशीन खराब होने की सूचना

कानपुर लोकसभा के आर्यनगर में बूथ संख्या 110 पर ईवीएम खराब होने की सूचना। वहीं, कानपुर लोकसभा के कैंट में बूथ संख्या 237, 239 पर ईवीएम होने की सूचना।

कानपुर के घाटमपुर के जलाला मतदान केंद्र पर पानी की समस्या

घाटमपुर के जलाला गांव में मतदान स्थल पर पानी न होने के चलते मतदाताओं को भारी परेशानी के सामना करना पड़ रहा। यहां तक की मतदाता अपने साथ पानी की बोतल लेकर पहुंचे। विद्यालय में बनी पानी की टंकी में पानी न होने के चलते मतदान कर्मियों को भी भारी पानी की किल्लत से सामना करना पड़ा। मतदान पीठासीन अधिकारी ने बताया कि शाम को कुछ देर के लिए लाइट आ जाने पर पानी चालू हुआ था। परंतु वर्तमान में पानी पीने की समस्या मतदान केंद्र पर है।

Lok Sabha Election Fourth Face Water Crisis

कानपुर में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने किया वोट

घाटमपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने पहुंचकर मतदान स्थल पर वोट किया। उन्होंने अपने परिवार के साथ पैतृक गांव मुरलीपुर पहुंचकर मत का प्रयोग किया।

Lok Sabha Election Fourth Face Rakesh Sachan

कानपुर के गोविंदनगर विधानसभा के दबौली में वोटर लिस्ट में नाम न होने से लोगो का हंगामा।

कानपुर में जाजमऊ टीला बाजपेयी नगर में मुस्लिम मतदाता वोट करने के लिए कतार में लगे

Lok Sabha Election Fourth Face Jajmau Muslim Voter

कानपुर में पहले किया मतदान, फिर भाई का अंतिम संस्कार

मतदान की महत्ता को साबित करने वाली एक ऐसी घटना 13 मई सोमवार को सामने आई , जिसने मतदाताओं को प्रेरणा दी। कई दशकों से संघ से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता 59 वर्षीय बनारसी लाल मिश्र सुबह 6 बजे घर से मतदान के लिए साइकिल पर निकले। मतदान सुबह 7 बजे शुरू होना था। लेकिन, वह समय से पहले ही मतदान केंद्र पर पहुंच गए थे।

बनारसी लाल मिश्र अकबरपुर लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत वोटर (मतदाता) हैं। रामकृष्ण नगर स्थित आरके मिशन स्कूल के गेट पर पहुंचे ही थे कि उनके चचेरे भाई श्रीनिवास पहुंचे और उन्होंने बनारसी लाल को उनके सगे बड़े भाई करुणा शंकर मिश्र के अचानक देहांत की सूचना दी। सामान्य तौर पर कोई भी व्यक्ति ऐसी खबर पाकर उल्टे पांव लौट जाता, लेकिन बनारसी लाल ने कुछ ऐसा किया कि सभी चकित रह गए।

एक श्रेष्ठ नागरिक एवं जागरुक मतदाता का परिचय देते हुए बनारसी लाल अपने भाई के निधन की खबर पाकर पहले फफक पड़े।लेकिन, मतदाता के तौर पर अपनी जिम्मेदारी का अहसास करते हुए मतदान केंद्र के भीतर चले गए। उन्होंने मतदान किया। इसके बाद वह बड़े भाई के अंतिम संस्कार के लिए रवाना हुए। जिसने भी इस वाकये को सुना। उसने इस घटनाक्रम को जागरुक मतदाता के रूप में एक अनूठी मिसाल कहा। वास्तव में यदि देश का हर व्यक्ति इस प्रकार लोकतांत्रिक व्यवस्था में अपने मताधिकार के लिए जागरुक हो जाए तो एक सशक्त राष्ट्र की संकल्पना में कोई संदेह नहीं रह जाता।

Lok Sabha Election Fourth Face Kanpur

प्रथम मतदाता का मिला था पुरस्कार

बनारसी लाल मिश्र ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2022 में उन्होंने आरके मिशन स्थित मतदान केंद्र पर पहुंच कर बूथ में सबसे पहले मतदान किया था। इस पर उन्हें निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों द्वारा 'प्रथम मतदाता' का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया था।

कानपुर में भाजपा प्रत्याशी पर बूथ कैपचरिंग के प्रयास का आरोप

कानपुर में गोविंद नगर में भाजपा प्रत्याशी पर बूथ कैपचरिंग के प्रयास का आरोप है। चुनाव आयोग से शिकायत की गई। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट कर शिकायत की।

कानपुर नगर और अकबरपुर में दो दर्जन से ज्यादा ईवीएम मशीन खराब

लोकसभा चुनाव में कानपुर नगर व अकबरपुर सीट में 2 दर्जन से ज्यादा ईवीएम दगा दे गयीं। कल्याणपुर, बिठूर व पनकी गंगागंज में ईवीएम खराब होने की जानकारी हैं। कल्याणपुर आरबीआरडी में आधा घंटा ईवीएम में खराबी रही। जिस कारण से वोटिंग देरी से शुरू हुई। अकबरपुर लोकसभा प्रत्याशी राजाराम पाल ने ईवीएम की जानकारी ट्वीट करके चुनाव आयोग को दी। 

9 बजे तक दगा दे गई 40 ईवीएम, 37 वीवीपैट 

मतदान शुरू होने से पहले मतदान केंद्रों पर 29  ईवीएम खराब हो गई थी। इसके बाद करीब 9 बजे तक 11 और ईवीएम खराब हो गईं, जिससे मतदान बाधित रहा। पनकी गंगागंज, बिठूर, कल्याणपुर में सबसे ज्यादा ईवीएम खराब हो गईं।

गोविंदनगर- 2, आर्यनगर 2, किदवईनगर 5, कैंट 2, बिठूर 4, कल्याणपुर 4, महाराजपुर 11, घाटमपुर 5, बिल्हौर में 5 ईवीएम खराब हो गईं। वहीं 37 वीवीपैट भी खराब हो गईं।

कानपुर में वोटिंग के दौरान दरोगा और उत्तर जिलाध्यक्ष की तीखी नोकझोंक

कानपुर में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान ड्यूटी पर तैनात दरोगा और बीजेपी उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय की तीखी नोकझोंक हो गई। परिवार के साथ वोट डालने नगर अध्यक्ष आए थे, लेकिन दरोगा द्वारा की गई अभद्रता के बाद मतदान कक्ष से रोते हुए उनकी पत्नी बाहर निकली। उत्तर जिलाध्यक्ष दीपू पांडेय के आगे सॉरी बोलते नजर आए दरोगा वोटरों की माने तो सुबह से कई लोगों के साथ दरोगा अभद्रता कर चुका है। पूरा मामला कानपुर पब्लिक इंटर कॉलेज डबल पुलिया, काकादेव के बूथ का बताया जा रहा है। 

Lok Sabha Election Fourth दीपू पांडे

कानपुर में एन.डी.ए.गठबंधन के संयोजक सुरेश गुप्ता ने डाला प्रथम वोट

लोकतंत्र पर्व पर कानपुर लोक सभा बूथ नंबर 269 आर्य नगर विधानसभा दिगंबर जैन विद्यालय दिगंबर जैन विद्यालय सब्जी मंडी बादशाहीनाका में प्रथम वोट देकर निकलते एन.डी.ए.गठबंधन के संयोजक सुरेश गुप्ता।

दिगम्बर

कानपुर में स्वरूपनगर पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल

आज थाना स्वरूपनगर क्षेत्र में चुनाव के दौरान मतदान केंद्र बेनझाबर पर एक बुजुर्ग (उम्र 68 वर्ष) जो मतदान के लिए आए थे, बाद मतदान उनकी तबियत खराब हो गई और घर जाने में असमर्थ होने पर स्वरूपनगर पुलिस ने तत्काल बुजुर्ग को प्राथमिक उपचार देकर, सरकारी वाहन से  घर तक छोड़ा गया। बुजुर्ग दंपति तथा उनके परिवारी जनो ने स्वरूपनगर पुलिस का आभार व्यक्त किया।

स्वरूप नगर

कानपुर के बिल्हौर में ग्रामीणों ने मतदान का किया बहिष्कार

कानपुर के बिल्हौर तहसील के कई गांव में ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया। बाकरगंज व मेडूआ गांव में ग्रामीणों ने मत का बहिष्कार किया। कई सालो से ग्रामीण कर गांव के विकास की मांग कर रहे थे। नेताओं के द्वारा ग्रामीणों की न सुनने पर ग्रामीणों ने मत का बहिष्कार किया। कई पार्टी के नेता ग्रामीणों को समझाने में जुटे। वहीं, बिधनू ब्लाक के रमईपुर में मतदान चालू। मतदाता लाइन में लगकर बारी-बारी से अपने मत का प्रयोग कर रहे है।

Lok Sabha Election Fourth Face बिधनू

कानपुर में दहशतगर्द विकास दुबे के खात्मे  के बाद बिकरू में पहली बार हो रहा लोकसभा चुनाव

चौबेपुर में दहशतगर्द विकास दुबे के खात्मे  के बाद बिकरू में पहली बार हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आया। यहां के संविलियन विद्यालय में बने हुए बूथ पर सुबह से ही मतदाताओं का पहुंचना शुरू हो गया। सुबह 9:00 बजे तक बूथ पर लोगों की लंबी-लंबी के कतारें  लगी नजर आईं। वहीं सुरक्षा के मद्देनजर इस अति संवेदनशील मतदान केंद्र भारी पुलिस बल तैनात रहा।

Lok Sabha Election Fourth Face बिकरू गांव

Lok Sabha Election Fourth Face बिकरू गांव 1

कानपुर के घाटमपुर में हत्या का खुलासा नहीं होने पर मतदान का किया बहिष्कार

घाटमपुर तहसील के जलाला गांव में एक माह पूर्व हुई सेल्समैन की हत्या का खुलासा न होने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने मतदान का बहिष्कार किया है। सुबह 10:00 बजे तक एक भी मतदाता वोट डालने नहीं पहुंचा। मतदान केंद्र पर सन्नाटा छाया रहा।

Lok Sabha Election Fourth Face घाटमपुर

Lok Sabha Election Fourth Face घाटमपुर 1

कानपुर में सपा विधायक मो. हसन रूमी ने सपरिवार वोट डाला

Lok Sabha Election Fourth हसन रूमी

कानपुर में घूँघट की ओट से मतदान के लिए कतार मे खडी महिलाएं

सुनौढा केंद्र पर मतदान के लिए कतार मे खड़े मतदाता। सुनौढा केंद्र पर घूँघट की ओट से मतदान के लिए कतार मे खडी महिलाएं। सुनौढा मतदान केंद्र पर वोट डालने जाते 85 वर्षीय सूबेदार। 

Lok Sabha Election Fourth Face घूघंट

Lok Sabha Election Fourth Face 1

कानपुर में शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए अधिकारियों ने मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण

कानपुर में शांतिपूर्ण निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार सिंह, डीसीपी मुख्यालय आशीष श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से जनपद के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया गया। उनके द्वारा चुन्नीगंज स्थित जी आई0सी0आई0 गवर्नमेंट इंटर कॉलेज, हर साहब महाविद्यालय तथा हलीम कॉलेज का निरीक्षण किया गया।

Lok Sabha Election Fourth Face Kanpur Police

कानपुर में आईडी कार्ड कि फोटोकॉपी से वोट न डालने देने पर पब्लिक का विरोध

कानपुर में भारतीय विद्यालय आचार्य नगर के बूथ संख्या 275 में आईडी कार्ड कि फोटोकॉपी से वोट न डालने देने पर पब्लिक का विरोध, बाद में सेक्टर मजिस्ट्रेट कि अनुमति के बाद मतदान शुरू हो पाया, इस बीच कुछ समय मतदान प्रभावित रहा। भाजपा नेताओं ने कहा कि बूथ पर तैनात कर्मचारी सपा मानसिकता से ग्रसित होकर काम कर रहे हैं।

कानपुर में पहली बार वोट डालकर खुशी जाहिर करते युवा।

Lok Sabha Election Fourth Face फर्स्ट वोटर

कानुपर में वोट डालने के बाद बाहर निकलकर लोगों ने सेल्फी ली

वोटिंग कानपुर

लोकसभा चुनाव 1

लोकसभा चुनाव 11

वोटर्स

उन्नाव में साक्षी महाराज ने डाला वोट

उन्नाव लोकसभा चुनाव को लेकर सुबह से ही मतदान केंद्रों पर लोगों की भीड़ देखने को मिल रही। लोग अपने-अपने घरों से निकल कर वोट डालने के लिए जा रहे है।

Lok Sabha Election Fourth Face Unnao

वहीं, उन्नाव में से बीजेपी प्रत्याशी भाजपा प्रत्याशी सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज ने भी मतदान केंद्र पहुंचकर वोट डाला।

Lok Sabha Election Fourth Face Unnao Sahshi Maharaj

उन्नाव में युवाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर देखा गया जोश, लगी लाइनें

लोकतंत्र का महापर्व सोमवार को सुबह सात बजे से शुरू हो गया। जहां अधिकारी जनपद के थानाक्षेत्र के विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर रहे हैं। सुबह सात बजे से मतदान केन्द्रों पर वोट डालने के लिये मतदाताओं की कतारें लगी रही। वहीं युवा और बुजुर्ग मतदान करने के लिये खासे उत्साहित दिखे।

बता दें सोमवार सुबह सात बजे से ही मतदताओं की लंबी कतारें मतदान केंद्र के बाहर लगी रहीं। जनपद में 2498 बूथों पर मतदान जारी है। जनपद में आज 23 लाख से अधिक मतदाता अपने वोट का प्रयोग कर एक मजबूत सरकार बनाने का संकल्प ले रहे हैं। हालांकि शहरी क्षेत्र की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में मतदान के लिये सुबह से ही लाइनें देखने को मिल रहीं हैं रही। इस बार हुये मतदान में मतदाता जोरशोर से मतदान का हिस्सा बनने के लिये तैयार हैं। 

Lok Sabha Election Fourth Face Unnao (1)

उन्नाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन ने डाला वोट

उन्नाव में इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी अन्नू टंडन ने राजा शंकर सहाय इंटर कॉलेज में अपने मत का किया प्रयोग।

Lok Sabha Election Fourth अन्नू टंडन

उन्नाव में बसपा प्रत्याशी अशोक पांडे ने अपने मत का किया प्रयोग

उन्नाव में बसपा प्रत्याशी अशोक पांडे ने पण्डित शिवराज इंटर काॅलेज में वोट दिया।

Lok Sabha Election Fourth अशोक पांडे

उन्नाव में मतदाता केंद्रों का निरीक्षण करने पहुंचे अधिकारी

उन्नाव में कमिश्नर रोशन जैकब और आईजी तरुण गाबा सदर क्षेत्र का निरीक्षण करने पहुंचे।

Lok Sabha Election Fourth Face Unnao SP

Lok Sabha Election Fourth Face Unnao Commissioner

उन्नाव में जिंदा को दिखाया मृतक, बीएलओ की लापरवाही आई सामने

Unnao मृतक

उन्नाव डीएम गौरांग राठी व सीडीओ प्रेम प्रकाश मीणा ने सपरिवार डाला वोट

Lok Sabha Election Fourth Face उन्नाव डीएम

Lok Sabha Election Fourth Face उन्नाव सीडीओ

कन्नौज में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के बूथ पर पहुंचते ही लगे मुर्दाबाद के नारे
 
शहर के पूर्वी जूनियर हाईस्कूल के कम्पोजिट विद्यालय के बूथ संख्या 171,172,173,174,175,176 पर कन्नौज के सपा प्रत्याशी व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मतदान के बावत पार्टी के बूथ प्रभारी आरिफ खां से जानकारी ली। तभी भाजपा समर्थक झंडा लेकर अखिलेश यादव मुर्दाबाद के नारे लगाये। इससे आक्रोशित सपा कार्यकर्ताओं ने मोदी चोर के नारे लगाने शुरू कर दिए। इस मौके पर मौजूद पुलिस ने लाठी पटक कर मामला शांत कराया। उप निरीक्षक अभिनेश कुमार से वोटिंग को लेकर जानकारी ली।

Lok Sabha Election Fourth Face कन्नौज नारेबाजी

उन्नाव के सफीपुर विधायक बंबा लाल दिवाकर ने पालिका भवन बांगरमऊ केंद्र पर किया मतदान

Lok Sabha Election Fourth Face उन्नाव MLA

उन्नाव के रंजीत खेड़ा कोदहिया बूथ में पुरवा विधायक अनिल सिंह ने अपनी पत्नी कल्पना सिंह साथ किया मतदान

Lok Sabha Election Fourth Face उन्नाव MLA 1

उन्नाव के विधायक श्रीकांत कटियार ने पत्नी के साथ ग्राम रघुराम पुर मतदान केंद्र पर किया मतदान

Lok Sabha Election Fourth Face उन्नाव MLA 2

उन्नाव के हिलौली 2 में पत्नी लक्ष्मी संग सुनील सिंह साजन ने मतदान किया

Lok Sabha Election Fourth Face उन्नाव MLA 3

मोहान विधायक बृजेश रावत ने अपने बूथ निजामपुर पचिगहना में अपनी पत्नी व बेटे के साथ किया मतदान

उन्नाव पुरवा

फर्रुखाबाद में मतदाताओं में खासा उत्साह दिख रहा

फर्रुखाबाद में मतदाताओं में खासा उत्साह पहला वोट डालकर आई महिला बोली जिसे वोट दिया वही सांसद बनेगा। लोकतंत्र के महापर्व पर मतदाताओं में खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिले में शुरू हुए मतदान के दौरान महिला मतदाताओं ने सबसे पहले मतदान किया। उन्होंने बताया कि उनका वोट निरर्थक नहीं जाएगा। जिनके लिए उन्होंने मतदान किया है। वहीं जिले का सांसद बनेगा। वोट डालकर आई महिलाओं ने अपनी उंगली दिखाते हुए बताया कि वह सबसे पहले वोट डालकर आ रहे हैं।

Lok Sabha Election Fourth Face फर्रुखाबाद

फर्रुखाबाद में भाजपा उम्मीदवार व उनकी पत्नी ने डाला वोट

भाजपा उम्मीदवार मुकेश राजपूत व उनकी पत्नी सौभाग्यवती ने बद्रीविशाल मतदान केंद्र पर मतदान किया। विधानसभा कायमगंज के ग्राम बरखेड़ा वूत संख्या 91 में ईवीएम खराब होने के कारण वोटिंग 7.30 बजे के बाद भी शुरू नही हो सकी थी। पीठासीन अधिकारी के ने बताया  कि यहां की वोटिंग सेक्टर मजिस्ट्रेट आने के बाद ही चालू हो पाई। वहीं, फर्रुखाबाद के बद्रीविशाल मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लाइन लगी।

इटावा में अधिकारियों ने किया मतदान

मतदान करने के बाद डीएम अवनीश राय, एसएसपी संजय कुमार, एडीएम अभिनव रंजन और सीडीओ अजय कुमार ने स्याही दिखाकर वोट खिंचवाई।

Lok Sabha Election Fourth Face इटावा

इटावा में सुबह से ही लाइनों में लग गए वोटर, मौसम भी हुआ अनुकूल

इटावा लोकसभा क्षेत्र पर सोमवार को सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू कराया गया तो वोटरों में सुबह-सुबह उत्साह दिखाई दिया। कई स्थानों पर तो सुबह मतदान शुरू होने से पहले ही बड़ी संख्या में मतदाता पहुंच गए थे। और लाइन लग गई थी। युवा और बुजुर्ग सभी मतदाता सुबह के समय ही मतदान केंद्र की ओर जाते दिखाई दिए। केके डिग्री कॉलेज फ्रेंड्स कॉलोनी में ज्ञान मंदिर इंटर कॉलेज जनता इंटर कॉलेज में 7:00 बजे से पहले ही काफी संख्या में मतदाता पहुंचे थे और उनकी लाइन लगी हुई थी।

सोमवार को सुबह मतदान के दिन मौसम भी अच्छा हो गया सुबह बादल छाए थी और 7:30 बजे के करीब बूंदाबांदी होने लगी इसके चलते माहौल में गर्मी बिल्कुल नहीं थी बूंदाबांदी से मौसम और भी बेहतर हो गया। इसका नतीजा यह निकला कि वह अपने घरों से निकाल कर मतदान केंद्र पर पहुंचे। मौसम को देखते हुए ऐसी उम्मीद की जा रही है कि इस बार अधिक संख्या में मतदाता वोट डालेंगे और मतदान के प्रतिशत में भी सुधार होगा। प्रशासन और पुलिस की ओर से सुरक्षा की पुख्ता इंतजाम किए गए हैं सभी मतदान केदो पर पुलिस के साथ ही केंद्रीय बलों की जवान तैनात हैं।

इटावा लोकसभा क्षेत्र की इटावा विधानसभा में 420 तथा भरथना विधानसभा क्षेत्र में 470 बूथ बनाई गई है इन सभी पर सोमवार की सुबह 7:00 बजे मतदान शुरू हो गया। पहले मतदान फिर जलपान के नारे पर अमल करते हुए मतदाता सुबह-सुबह ही मतदान केदो की ओर जाते दिखाई दिए। ग्रामीण क्षेत्रों में भी यही स्थिति रही भरथना बकेवर चकरनगर लखना तथा इक दिल में भी सुबह से मतदाता मतदान केंद्र पर दिखाई दिए। भाजपा जिलाध्यक्ष संजीव राजपूत ने ग्राम हरसौली में मतदान किया।

Lok Sabha Election Fourth Face इटावा 1

इटावा में भाजपा प्रत्याशी बोले- कीचड़ में कमल खिलेगा

भाजपा प्रत्याशी डॉ. राम शंकर कठेरिया ने कहा बूंदाबांदी हो रही है। कीचड़ में कमल खिलेगा साइकिल फसकर रुक जायेगी।

Lok Sabha Election Fourth Face इटावा रामशंकर

इटावा में 41 लोक सभा सामान्य निर्वाचन - 2024 

विधानसभा भरथना 9.00 बजे तक  11.17% मतदान 
विधानसभा इटावा सदर 9.00 बजे तक 11.12% मतदान

41 लोक सभा सामान्य निर्वाचन - 2024

9 बजे तक मतदान 11.07℅ रहा

41 लोक सभा सामान् निर्वाचन - 2024 

विधानसभा भरथना 11.17℅
विधानसभा सदर 11.12℅
विधानसभासिकंदरा10.92℅
विधानसभा औरेया 10.90℅
विधानसभादिवियापुर 11.24℅
टोटल परसेंट 9  बजे तक =11.07℅

कानपुर देहात में अधिकारी सीसीटीवी से कर रहे निगरानी

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में हो रही वोटिंग की सीसीटीवी के जरिये कलक्ट्रेट से मतदान की निगरानी करते डीएम आलोक सिंह, एडीएम व अन्य अधिकारी।

Lok Sabha Election Fourth Face कानपुर देहात

कन्नौज में सुबह से ही वोट डालने के लिए लगी कतारें

कन्नौज के सुशीला देवी इंटर कॉलेज में सुबह से मतदाताओं की कतारें लगी हुई। उधर, जिलाधिकारी ने भी मतदाता बूथ का निरीक्षण किया।

Lok Sabha Election Fourth Face कन्नौज

Lok Sabha Election Fourth Face कन्नौज जिलाधिकारी

इटावा में ईवीएम खराब, मतदाताओं में नाराजगी

इटावा संसदीय सीट के के.के.डिग्री कालेज मतदान केंद्र के बूथ नंबर एक की ईवीएम खराब होने से करीब एक घंटे से अधिक समय तक मतदान प्रभावित रहा। मतदान शुरू होते ही ईवीएम खराब हो गई। कतार में लगे मतदाताओं में खासी नाराजगी देखी गई। नई ईवीएम मशीन लगाई जाने के बाद मतदान शुरू हो सका है।

कानपुर देहात

दिनांक 13 मई 2024 समय  09:00 am
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 प्रतिशत मतदान।
205-रसूलाबाद(अ0जा0)- 13.34%
206-अकबरपुर रानिया - 14.35%
207 - सिकंदरा - 10.96%
कुल मतदान प्रतिशत- 12.87%
पुरुष- 15.78%
महिला- 9.55%
किन्नर- 3.03%

फर्रुखाबाद में 9 बजे तक 13.15 फीसदी हुआ मतदान

फर्रुखाबाद संसदीय क्षेत्र में सुवह 9 बजे तक 13.15 फीसदी मतदान हुआ। सभी मतदनकेन्द्रों पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई है।

कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 9:00 AM तक जनपद  में 14.32  प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्नाव में सुबह नौ बजे तक 11.85 प्रतिशत मतदान हुआ।

औरैया में गेल गांव में गेल कर्मियों ने किया मतदान

गेल गांव में गेल कर्मियों ने मतदान किया। गेल गांव स्तिथ पिंक बूथ पर सुबह 7 बजे से महिलाएं वोटिंग के लिए घरी से निकली दिखीं उत्साहित।वहीं पिंक बूथ पर बने सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी लेती दिखी।

Auraiya Chunav

औरैया

जनपद का 9 वजे तक का मतदान प्रतिशत 11.69 रहा।
अलग अलग विधानसभानुसार-
383 बिधूना -  12.77%
361 दिबियापुर- 11.23%
372 औरैया -   11,.04%

औरैया में डीएम, एडीएम व एडिशनल एसपी नें डाला ककोर बूथ पर वोट

जनपद में डाले जा रहे दो सांसदों को चुनने के लिए वोट। औरैया व दिबियापुर विधानसभा के मतदाता डाल रहे इटावा सांसद चुनने के लिए वोट जबकि बिधूना विधानसभा के मतदाता के  कन्नौज सांसद चुनने के लिए कर रहे वोट।

औरैया में ककोर बूथ पर जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने वोट डाला

Lok Sabha Election Fourth औरैया

औरैया में अधिकारियों ने अपने मत का किया प्रयोग

औरैया में ककोर बूथ पर एडीएम महेंद्र प्रताप सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक दिगम्बर कुशवाहा नें वोट डाले

Lok Sabha Election Fourth औरैया चुनाव

औरैया में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने परिवार सहित डाला वोट

औरैया में सदर विधायक गुड़िया कठेरिया ने परिवार सहित डाला वोट। वोट डालने के बाद ज्यादा से ज्यादा वोट डालने की जनता से अपील की।

Lok Sabha Election Fourth औरैया सदर विधायक

औरैया में बिधूना में राज्यसभा सांसद गीता शाक्य नें वोट डाला

Bidhnuna

औरैया में भाजपा युवा जिला अध्यक्ष मोनू सेंगर सहित कार्यकर्ताओं ने मतदान किया

Lok Sabha Election Fourth Auraiya

भाजपा विधायक ने पुलिसकर्मी को दी धमकी

कन्नौज लोकसभा के सौरिख में भाजपा विधायक द्वारा पुलिस को धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव वोटरों पर सपा के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रही हैं।

ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

उन्नाव के विकासखण्ड नवाबगंज के ग्राम रुदवारा में ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे है। गांव में चल रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

कन्नौज में पुलिसिया खेल शुरू 

कन्नौज लोकसभा के कन्नौज तिर्वा में बूथ संख्या 354 पर मुस्लिम महिलाओं को आधार कार्ड से वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। मतदाताओं को किया जा रहा परेशान। कन्नौज शहर शेखाना की बूथ संख्या 301,302,303,304,305,306 मुस्लिम बूथों पर वोटिंग स्लो हो रही है। कन्नौज शहर ग्वाल मैदान के के इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 294,296,297 पर मुस्लिम महिलायों को नकाब के नाम पर परेशान किया जा रहा है, यहाँ भाजपा कार्यकर्त्ता उत्पात करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं कृपया संज्ञान लिया जाये। ( सपा का दावा)

अखिलेश यादव पहुंचे कन्नौज

अखिलेश यादव चुनाव कन्नौज पहुंचे। पोलिंग बूथों का निरीक्षण करने पहुंचे अखिलेश छिबरामऊ विधानसभा क्षेत्र में भ्रमण कर रहे हैं। 

औरैया के अजीतमल से जनता इंटर कॉलेज में बूथ संख्या - 45 पर ईवीएम खराब हो गई।

कन्नौज में भाजपा विधायक ने पुलिसकर्मी को दी धमकी

कन्नौज लोकसभा के सौरिख में भाजपा विधायक द्वारा पुलिस को धमकी देने का वीडियो वायरल हो रहा है। उधर, कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक का आरोप है कि पीठासीन अधिकारी अर्चना यादव वोटरों पर सपा के पक्ष में वोट डालने का दबाव बना रही हैं।

उन्नाव में ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार

उन्नाव के विकासखण्ड नवाबगंज के ग्राम रुदवारा में ग्रामीण वोट का बहिष्कार कर रहे है। गांव में चल रहे पोल्ट्री फार्म को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है।

Lok Sabha Election Fourth उन्नाव

कन्नौज में पुलिसिया खेल शुरू 

कन्नौज लोकसभा के कन्नौज तिर्वा में बूथ संख्या 354 पर मुस्लिम महिलाओं को आधार कार्ड से वोट डालने नहीं दिया जा रहा है। मतदाताओं को किया जा रहा परेशान।

कन्नौज शहर शेखाना की बूथ संख्या 301,302,303,304,305,306 मुस्लिम बूथों पर वोटिंग स्लो हो रही है। कन्नौज शहर ग्वाल मैदान के के इंटर कॉलेज की बूथ संख्या 294,296,297 पर मुस्लिम महिलायों को नकाब के नाम पर परेशान किया जा रहा है, यहाँ भाजपा कार्यकर्त्ता उत्पात करने की लगातार कोशिश कर रहे हैं कृपया संज्ञान लिया जाये।.... ( सपा का दावा)

इटावा में सड़क निर्माण को लेकर बिरौना बाग बूथ पर चुनाव बहिष्कार जारी

विकास खण्ड चकरनगर के बिरौना बाग बूथ संख्या 422 पर 11:30 बजे तक सन्नाटा पसरा रहा। नाराज ग्रामीण एसडीएम चकरनगर ब्रम्हानन्द कठेरिया और पुलिस क्षेत्राधिकारी नागेन्द्र राव चौबे के समझाने के बाद भी वोट डालने नही पहुंचे। चुनाव बहिष्कार की सूचना पर भाजपा प्रत्यासी रामशंकर कठेरिया भी गांव पहुंचे। उन्होंने भी समझाने का प्रयास किया। लेकिन किसी ने उनकी बात नही मानी। नाराज ग्रामीण सड़क निर्माण की मांग को लेकर अड़े रहे।

Lok Sabha Election Fourth Face Etawah

उन्नाव में 11 बजे 27.09% मतदान हुआ।

फर्रुखाबाद में 11 बजे तक 27.08% मतदान हआ।

कानपुर नगर में 11 बजे तक 21.36% और अकबरपुर लोकसभा सीट में 25.63% मतदान हुआ।

जनपद कानपुर देहात

दिनांक 13 मई 2024 समय  11:00 am
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 प्रतिशत मतदान।
205-रसूलाबाद(अ0जा0)- 28.02%
206-अकबरपुर रानिया -29.29 %
207 - सिकंदरा -23.61 %
कुल मतदान प्रतिशत- 26.96 %
पुरुष- 30.71 %
महिला- 22.66 %
किन्नर- 18.18 %

औरैया

जनपद का 11 बजे तक का मतदान प्रतिशत 25.77 % रहा।
अलग अलग विधानसभानुसार-
383 बिधूना -  27.72%
361 दिबियापुर- 24.82%
372 औरैया - 24.52   %
डीएम,एडीएम व एडिशनल एसपी नें डाला ककोर बूथ पर वोट
जनपद में डाले जा रहे दो सांसदों को चुनने के लिए वोट।

औरैया व दिबियापुर विधानसभा के मतदाता डाल रहे इटावा सांसद चुनने के लिए वोट जबकि बिधूना विधानसभा के मतदाता के  कन्नौज सांसद चुनने के लिए कर रहे वोट।

कानपुर के बिल्हौर विधानसभा मे 11 बजे तक 25.6% मतदान हुआ।

कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र के तरी पाठक पुर मतदान केंद्र पर 11.45 फीसदी मतदान हुआ।

फर्रुखाबाद में 11 बजे तक 27.9% मतदान हुआ।

42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11:00 AM तक जनपद  में 30.99  प्रतिशत मतदान हुआ।

42-कन्नौज लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 11:00 AM तक  196 विधानसभा छिबरामऊ में 30 प्रतिशत,197 विधानसभा तिर्वा में 31.55 प्रतिशत  और 198 विधानसभा कन्नौज में 31.39 प्रतिशत, बिधूना में 22.73 प्रतिशत और रसूलाबाद में 28.02 प्रतिशत मतदान हुआ।

उन्नाव में 1 बजे तक 38.60% प्रतिशत मतदान हुआ।

कानपुर में एक बजे तक 33.79% और अकबरपुर लोकसीट में 38.2% मतदान हुआ।

उन्नाव में 1 बजे तक 38.60% मतदान हुआ।

दिनांक 13 मई 2024 समय  01:00 pm
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 प्रतिशत मतदान।
205-रसूलाबाद(अ0जा0)- 41.18%
206-अकबरपुर रानिया - 42.28%
207 - सिकंदरा - 36.81%
कुल मतदान प्रतिशत- 40.08%
पुरुष- 42.44%
महिला- 37.39%
किन्नर- 18.18%

उन्नव के हिलौली विकास खंड के गांव लउवा बूथ संख्या 389 पर मताधिकार कर लौटे पूर्व  विधानसभा अध्यक्ष  हृदयनारायण दीक्षित  व हिलौली ब्लाक प्रमुख दिलीप कुमार दीक्षित।

हिलौली विधायक

इटावा में एक बजे तक 37.68℅ मतदान हुआ।

41 लोक सभा सामान् निर्वाचन - 2024 
विधानसभा भरथना 39.07℅
विधानसभा सदर 37.01℅
विधानसभासिकंदरा 36.80℅
विधानसभा औरेया 37.15℅
विधानसभा दिबियापुर 38.11℅

फर्रुखाबाद लोकसभा चुनाव

दोपहर 1 बजे तक 40.39% मतदान हुआ।

इटावा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 

जनपद में 1 बजे तक का मतदान

बिधूना  41.73 प्रतिशत
दिबियापुर  38.22 प्रतिशत
औरैया  37.27 प्रतिशत

कुल मतदान  39.17 प्रतिशत रहा।

औरैया में भाजपा मंडल अध्यक्ष ने ईवीएम मशीन पर वोट डालते हुए बनाया वीडियो, रिपोर्ट दर्ज

इटावा लोकसभा के अछल्दा में आदर्श इंटर कॉलेज में मतदान के दिन भाजपा मंडल अध्यक्ष राजवर्धन सिंह ने मतदान करते समय का वीडियो बनाया। मतदान के दौरान वीडियो बनाते समय अभद्र इशारे भी किए। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस ने संज्ञान लिया। भाजपा मंडल अध्यक्ष के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया।

वीडियो वायरल औरैया

उन्नाव में दोपहर तीन बजे तक 46.45% मतदान प्रतिशत मतदान हुआ।

कानपुर लोकसभा सीट में 41.42 और अकबरपुर लोकसभा सीट से 45.84 प्रतिशत मतदान हुआ।

इटावा लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 

जनपद में 3 बजे तक का मतदान
बिधूना  50.78 प्रतिशत
दिबियापुर 47.42 प्रतिशत
औरैया  45.27 प्रतिशत

कुल मतदान 47.91 प्रतिशत रहा।

कानपुर देहात में दोपहर तीन बजे तक 48.53 प्रतिशत हुआ मतदान

दिनांक 13 मई 2024 समय  03:00 pm
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 प्रतिशत मतदान।
205-रसूलाबाद(अ0जा0)- 49.63%
206-अकबरपुर रानिया - 50.86%
207 - सिकंदरा - 45.18%

कुल मतदान प्रतिशत- 48.53%

पुरुष- 50.47%
महिला- 46.30%
किन्नर- 18.75%

उन्नाव में तीन बजे 46.45 प्रतिशत हुआ मतदान।

फर्रुखाबाद में 3 बजे तक 49.16 फीसदी हुआ मतदान।

इटावा 41 लोक सभा सामान निर्वाचन- 2024 

विधानसभा भरथना 47.37℅
विधानसभा सदर इटावा 45.77℅
विधानसभा सिकंदरा 45.21℅
विधानसभा औरेया 45.29℅
विधानसभा दिवियापुर 47.16℅

टोटल परसेंट 3 बजे तक = 46.19℅

कानपुर में पांच बजे तक 50.81 और अकबरपुर लोकसभा सीट में 54.82 प्रतिशत मतदान हुआ।

फर्रुखाबाद में 5 बजे तक 56.93 फीसदी मतदान हुआ।

कन्नौज में शाम 5 बजे तक 59.06 प्रतिशत मतदान हुआ। 

उन्नाव में 5 बजे तक 53.90 प्रतिशत मतदान हुआ।

कानपुर के ख्योरा नई बस्ती में मतदातों से पुलिस की नोकझोंक। महिलाओं ने लगाया पुलिस पर अभद्रता का आरोप।

उन्नाव में मतदान समाप्त होने के बाद

मतदान कर्मी ईवीएम मशीनों को सील कर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था में स्ट्रांग रूम के लिये रवाना हो रहे हैं। उन्नाव शहर के दही थाना क्षेत्र में बनाये गये स्ट्रांग रूम में ईवीएम मशीनें जमा होंगी। पैरामिलिट्री फोर्स व सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में रहेंगी ईवीएम मशीनें।

Unnao News (48)

ताजा समाचार

Maa Bhagwati Furniture
Kerala Cafe
अनुराग हेल्थ केयर प्रा. लि.
Dr. Vinisha Pandey Dentistry
Raman Electricals
Ananda Dairy