मुरादाबाद : नोडल अधिकारी के नेतृत्व में 13 मई से चलेगा अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान

रोस्टर जारी,पेयजल की पाइपलाइन में लीकेज ठीक कराया, खराब एलईडी लाइटों की हुई मरम्मत

मुरादाबाद : नोडल अधिकारी के नेतृत्व में 13 मई से चलेगा अतिक्रमण हटाने का विशेष अभियान

मुरादाबाद, अमृत विचार। मुख्य मार्गों, बाजारों व नालों पर किया गया अतिक्रमण नोडल अधिकारी अपर नगर आयुक्त द्वितीय अजीत कुमार के नेतृत्व में हटेगा। इसके लिए 13 मई 6 जून तक विशेष अभियान चलेगा। इसके लिए थानावार रोस्टर नगर आयुक्त के निर्देश पर जारी किया गया है। 13 से 15 मई तक कोतवाली थाना क्षेत्र में अभियान की शुरुआत होगी।

अतिक्रमण हटाने के लिए जारी रोस्टर के अनुसर कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 मई को इम्पीरियल तिराहे से बुध बाजार होते हुए टॉउनहाल, आबकारी भवन, चड्ढा काम्पलेक्स, ताड़ीखाना से होकर हैलेट रोड होते हुए कपूर कंपनी तक अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाया जाएगा। 14 मई को ताड़ीखाना से गुरहट्टी, गंज बाजार होते हुए अमरोहा गेट तक और 15 मई को अमरोहा गेट से कटरा मार्केट होते हुए बुध बाजार चौराहा तक अभियान चलेगा। 16 से 21 मई तक सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में चरणवार अभियान चलेगा।

जिसमें 16 मई को पीलीकोठी से महिला थाना होते हुए जिगर कॉलोनी, बंगलागांव चौराहे से डिप्टीगंज होकर कचहरी रोड से गुरहट्टी तक, 17 मई को पीएसी तिराहे से मधुबनी, हरथला पुलिस चौकी, हरथला सब्जी मंडी होकर सिद्ध हास्पिटल से विवेकानंद हास्पिटी तक अभियान चलेगा।

18 मई को अकबर के किले से नई तहसील होते हुए हिमगिरी रोड, हरथला रेलवे स्टेशन मार्ग तक, 20 मई को विकास भवन से आशियाना तक, 24 मीटर रोड रामगंगा विहार सेल्स टैक्स चौराहा से अकबर किला तक, मधुबनी से वेव मॉल रोड और पीएसी तिराहे से मान सरोवर स्कूल तक बुलडोजर चलेगा। 21 मई को पीलीकोठी से फव्वारा चौक होते हुए कपूर कंपनी, रेलवे स्टेशन होते हुए इम्पीरियल तक अभियान चलेगा।

22 मई से कटघर थाने के अन्तर्गत आने वाले जगहों पर जेसीबी से अतिक्रमण तोड़ा जाएगा। 22 मई को इम्पीरियल तिराहे से पुराना बस स्टेशन, नया बस स्टेशन होते हुए प्रभात मार्केट तक, 24 को प्रभात मार्केट से ट्रंचिंग ग्राउंड तक, 25 मई को प्रभात मार्केट से कटघर रेलवे स्टेशन होते हुए गुलाबबाड़ी चुंगी तक, 27 मई को जामा मस्जिद चौराहे से हमसफर शादी हाल होते हुए बरबलान से मुस्लिम डिग्री कॉलेज कटघर रेलवे स्टेशन तक, 28 मई को दस सराय पुलिस चौकी से कोहिनूर तिराह तक व कोहिनूर से चंदौसी फाटक होते हुए हनुमान मूर्ति तक और 29 मई को मझोला थाने के लोकोशेड से महाराणा प्रताप चौक से मंडी रोड होते हुए प्रकाश नगर कपूर कंपनी पुल तक और 30 मई को महाराणा प्रताप चौक से सर्किट हाउस होकर गागन पुल तक अतिक्रमण पर बुलडोजर चलेगा।

31 मई को बुद्धि विहार में डॉ. शेफाली सिंह के आवास से होकर आर्यन इंटरनेशनल स्कूल, महिलाल स्कूल, खुशहालपुर तिराहा होते हुए शाहपुर तिगरी तक एक जून को कांशीराम द्वार से गौतमबुद्ध पार्क होकर खुशहालपुर तिराहा तक अभियान चलेगा।

3 जून को सम्भल फाटक से ईदगाह रोड होते हुए गलशहीद चौराहा, कटार शहीद होकर जामा मस्जिद चौराहे तक, 4 जून को जामा मस्जिद चौराहे से फैजगंज होकर मंडी चौक, बर्तन बाजार अमरोहा गेट तक, 5 जून को पत्थर के चौराहे से गलशहीद थाना होकर पक्का बाग और 6 जून को बांसगांव चौराहे से नागफनी थाना तक और सैनी गली मार्ग होकर किसरौल तिराहा व बारादरी तक आखिरी दिन अभियान चलेगा।

गंदा पानी व रेत आने की शिकायत दूर कराई
नगर निगम की टीम ने गुरुवार को वार्ड नंबर 12, 19, 26, 34 42, 62 में पेयजल की पाइप लाइन में लीकेज की मरम्मत कराई। वार्ड नंबर 13, 66 में एक स्थान पर और वार्ड नंबर 16, 31 में दो स्थानों पर और वार्ड नंबर 20 में छह स्थान पर सीवर व सैप्टिक टैंक की सफाई कराई गई। वार्ड 54 में गंदा पानी आने की शिकायत का टीम ने निस्तारण कराया। वार्ड नंबर 25 में पानी में रेत आने की शिकायत को दूर कराया।

ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: चार नकाबपोशों ने घर में सो रहे युवक को उठाया, गर्दन की नस काटकर रामगंगा नदी में फेंका और फिर...

ताजा समाचार

Bareilly News: भीषण गर्मी में घर से बाहर निकलना मुश्किल...तेज धूप से बचाव के लिए टोपी, चश्मे और गमछे बने सहारा
प्रतापगढ़ : भाजपा नेता के होटल में बेटे का जन्मदिन मनाने पहुंचा परिवार, प्रबंधक ने बरपाया कहर
पीलीभीत: पति नहीं मुझे तो देवर संग रहना, पंचायत में विवाहिता का जवाब सुन उड़े होश...फिर लौटाया दहेज और रिश्ता खत्म
Kanpur: कर्जदारों से परेशान होकर कारोबारियों का गलवा दिया करोड़ों का सोना, आरोपी दंपति गुरुग्राम से गिरफ्तार
Bareilly News: अचानक विकास भवन पहुंचे डीएम, कई अधिकारी-कर्मचारी मिले नदारद
लखनऊ : त्रिवेणी एक्सप्रेस में 5.3 किलोग्राम अफीम के साथ पकड़ी गयी महिला