बरेली: नकली क्यूआर कोड की शराब और 19 लाख रुपये बरामद
बरेली, अमृत विचार। आबकारी विभाग को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। विभागीय टीम ने बिथरी चैनपुर में एक शराब की दुकान पर छापा मारकर नकली क्यूआर कोड की शराब बरामद की है। साथ ही 19 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने दो सेल्समैन भी मौके से गिरफ्तार किए हैं। दोनों से पूछताछ की …
बरेली, अमृत विचार। आबकारी विभाग को शुक्रवार को बड़ी सफलता मिली है। विभागीय टीम ने बिथरी चैनपुर में एक शराब की दुकान पर छापा मारकर नकली क्यूआर कोड की शराब बरामद की है। साथ ही 19 लाख रुपये बरामद किए हैं। पुलिस ने दो सेल्समैन भी मौके से गिरफ्तार किए हैं। दोनों से पूछताछ की जा रही है। बिथरी पुलिस ने आबकारी विभाग की ओर से रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आबकारी विभाग को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि बिथरी चैनपुर में एक दुकान पर बाहर से लाई गई शराब की बिक्री अवैध रूप से हो रही है। आरोपियों को पकड़ने के लिए आबकारी इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने जाल बिछाना शुरू कर दिया। इसके बाद आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने दुकान पर टीम के साथ छापा मारा। तब पता चला कि शराब के पौव्वों पर जो क्यूआर कोड लगा है, वह नकली है। टीम ने दुकान से 19.30 लाख रुपये भी बरामद किए हैं। पकड़े जाने पर हेमेन्द्र और सत्येन्द्र ने बताया कि ये रुपये नकली शराब की बिक्री के हैं। आबकारी विभाग की टीम ने रुपये जब्त कर लिए हैं। साथ ही दुकान से बाहर खड़ी दो बाइक भी बरामद की है।
आबकारी विभाग की टीम ने दुकान से 1930000 रुपये भी बरामद किए हैं। पकड़े जाने पर हेमेन्द्र और सत्येन्द्र ने बताया कि ये रूपये नकली शराब की बिक्री के हैं। आबकारी विभाग की टीम ने रुपये जब्त कर लिए हैं। साथ ही दुकान से बाहर खड़ी दो बाइक भी बरामद की है। इस दौरान उन्होंने मौके पर ही सेल्समैन और हेमेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है। इंस्पेक्टर शैलेश कुमार ने थाना बिथरी में दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
रिश्तेदार मुहैया करता था नकली कोड
हेमेन्द्र ने बताया कि सत्येन्द्र कन्नौजिया का रिश्तेदार जगत सिंह उन्हें नकली क्यूआर कोड व शराब के पौव्वे देता था। वह इसके बदले में उनसे मोटी रकम वसूल करता था। उसने बताया कि जगत का धंधा जिले की कई दुकानों पर चल रहा है। पुलिस अब जगत को तलाश कर रही है।
“आबकारी इंस्पेक्टर की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर नकली शराब बेचने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। पुलिस तीसरे व्यक्ति की तलाश में जुटी है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”--अशोक कुमार, इंस्पेक्टर बिथरी