Bareilly News: अब 8 मई को बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताया बारिश का पूर्वानुमान

Bareilly News: अब 8 मई को बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जताया बारिश का पूर्वानुमान

बरेली, अमृत विचार। मौसम में लगातार बदलाव हो रहा है। मौसम विभाग ने जहां पहले 5 से 7 मई तक बारिश का पूर्वानुमान जताया था लेकिन अब यह बढ़कर 8 से 10 मई हो गया है। वहीं दिन में तेज धूप खिलने से रात के तापमान में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। शनिवार को अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जबकि शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

आंचलिक मौसम केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अभी तीन दिन बादल छाए रहने के साथ ही अधिकतम तापमान 39 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है, जबकि से 10 मई तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। 15 मई के बाद अधिकतम तापमान में फिर बढ़ोतरी होगी।

ये भी पढे़ं- Bareilly News: टेंट गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख