'आज मैं भी कहता हूं कि डरो मत, भागो मत...,' रायबरेली से चुनाव लड़ने पर पीएम मोदी का राहुल गांधी पर तंज
रायबरेली से चुनाव लड़ने पर मोदी का राहुल पर तंज
कोलकत्ता। लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभा कर रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को बर्द्धमान पहुंचे और चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की रायबरेली संसदीय सीट से चुनाव लड़ने के फैसले पर राहुल गांधी पर तंज कसा।
मैंने पहले ही ये भी बता दिया था कि शहजादे वायनाड में हार के डर से अपने लिए दूसरी सीट खोज रहे हैं।
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024
अब इन्हें अमेठी से भागकर रायबरेली सीट चुननी पड़ी है।
ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत!
मैं भी इन्हें यही कहूंगा - डरो मत!
भागो मत!
- पीएम @narendramodi… pic.twitter.com/65LbGdmHuA
बर्द्धमान-दुर्गापुर में शुक्रवार को एक चुनावी रैली को संबोधित करते उन्होंने कहा, मैंने पहले कहा था कि राहुल गांधी वायनाड हार रहे हैं और वो नई सीट खोज रहे हैं। उनके चेले चपाटे कह रहे थे कि वो अमेठी से लड़ेंगे। लेकिन वो तो इतना डर गए हैं कि वायनाड से भागकर रायबरेली पहुंच गए हैं। वो देशभर में घूम-घूमकर कहते हैं कि डरो मत... डरो मत। आज मैं भी कहना चाहता हूं कि डरो मत... भागो मत।
PM Shri @narendramodi addresses public meeting in Bardhaman-Durgapur, West Bengal. #BanglarBiswasModi https://t.co/HTrj5Lo6SJ
— BJP (@BJP4India) May 3, 2024
प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने पहले ही बता दिया था कि ‘शहजादे’ वायनाड में हारने वाले हैं और हार के डर से जैसे ही मतदान समाप्त होगा वह तीसरी सीट खोजने लग जाएंगे। उन्होंने कहा, ‘‘...और अब दूसरी सीट पर भी उनके सारे चेले-चपाटे कह रहे थे अमेठी आएंगे, अमेठी आएंगे। लेकिन अमेठी से भी इतना डर गए कि वहां से भागकर अब रायबरेली में खोज रहे हैं रास्ता। ये लोग घूम-घूम कर सबको कहते हैं - डरो मत! मैं भी इन्हें कहता हूं, अरे डरो मत! भागो मत!’’
प्रधानमंत्री ने इसके साथ पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर भी निशाना साधा और कहा कि उनके बारे में उन्होंने तीन महीने पहले ही दावा किया था कि कांग्रेस की सबसे बड़ी नेता इस बार चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं करेंगी। उन्होंने कहा, ‘‘वो डर के मारे भाग जाएंगी। भाग करके राजस्थान गईं और राज्यसभा में आईं।’’ मोदी ने दावा किया इस बार के चुनाव के नतीजे का अनुमान लगाने के लिए किसी ओपिनियन पोल या फिर एक्जिट पोल की जरूरत नहीं है क्योंकि परिणाम ‘स्पष्ट’ हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस इस बार पहले से भी कम सीटों पर सिमटने जा रही है। अब देश भी समझ रहा है कि ये लोग चुनाव जीतने के लिए नहीं लड़ रहे हैं, ये सिर्फ देश को बांटने के लिए चुनाव के मैदान का उपयोग कर रहे हैं।’’
पीएम मोदी ने कहा कि मैं मौज करने के लिए पैदा नहीं हुआ हूं, मैं खुद के लिए जीना नहीं चाहता हूं। मैं तो आपकी सेवा का संकल्प लेकर, महान भारत माता के 140 करोड़ देशवासियों की सेवा करने के लिए निकला हूं।
उन्होंने कहा , “ चार जून के बाद शहजादा फिर से एक नये निर्वाचन क्षेत्र की तलाश करेंगे, जैसा कि परिवार के एक अन्य वरिष्ठ सदस्य ने किया था और उन्हें आखिरी बार राजस्थान से राज्यसभा सीट मिली थी। मैंने पहले ही कहा था कि शहजादा वायनाड में हार जायेंगे और जैसे ही वायनाड में मतदान खत्म होगा, वह तीसरी सीट की तलाश शुरू कर देंगे। उनके समर्थक कह रहे थे कि वह अमेठी आएंगे। लेकिन शहजादा अमेठी से इतने डरे हुए हैं कि वह भाग गये।”
प्रधानमंत्री ने कथित भ्रष्टाचार के लिए तृणमूल कांग्रेस की भी आलोचना की और कहा कि पार्टी अल्पसंख्यकों को खुश करने के लिए सीएए का विरोध कर रही है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा “मुझे बताएं कि धार्मिक आधार पर दूसरे देशों में प्रताड़ित होने के बाद भारत आये लोगारें को भारतीय नागरिकता नहीं दी जायेगी तो वे कहां जायेंगे।”
उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं से एक कानूनी सेल स्थापित करने और उन योग्य शिक्षकों का समर्थन करने के लिए एक मंच खोलने के लिए भी कहा, जिन्हें शिक्षा में तृणमूल कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार के कारण बर्खास्त कर दिया गया है। उन्होंने कहा , “मैं आपको आश्वासन देता हूं कि सभी योग्य शिक्षकों को नौकरियों में उनकी बहाली के लिए भाजपा की कानूनी मदद मिलेगी।”
ये भी पढ़ें- Video: रायबरेली वालों को धोखा देने आए हैं राहुल गांधी, नामांकन से पहले बोले भाजपा प्रत्याशी दिनेश सिंह