आरडीएसओ में मनाया गया विश्व टीकाकरण सप्ताह,चलाया गया जागरुकता कार्यक्रम
By Mangal Singh
On
लखनऊ अमृत विचार । अनुसंधान अभिकल्प एवं मानक संगठन आरडीएसओ में विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जा रहा है। सोमवार को आरडीएसओ अस्पताल में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ. ज्योत्सना एसीएमएस ने बच्चों में टीकाकरण की आवश्यकता और इसके लाभ के बारे में विस्तार से बताया।
डॉ. कमल किशोर,पीसीएमओ ने बच्चों में पोलियो की घटना का भी हवाला दिया जो टीकाकरण के कारण लगभग समाप्त हो गया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सार्वभौमिक टीकाकरण कार्यक्रम के अलावा टीकाकरण कार्यक्रम में जापानी एन्सेफलाइटिस और न्यूमोकोकल निमोनिया जैसी दो बीमारियों को भी शामिल किया है।
डॉ. पीताम्बर प्रसाद सीनियर कंसल्टेंट, डॉ. मेराज अहमद सीनियर डीएमओ, डॉ. पंकज श्रीवास्तव सीएमपी डेंटल,एम.पी. सिंह संयुक्त निदेशक स्टोर, आरडीएसओ अस्पताल के सभी पैरामेडिकल स्टाफ और मरीज भी कार्यक्रम में शामिल हुए।