काशीपुर: फैक्ट्री के दूषित जल से धान की पौध को नुकसान

काशीपुर: फैक्ट्री के दूषित जल से धान की पौध को नुकसान

काशीपुर, अमृत विचार। ग्राम हरियावाला में एक फैक्ट्री की ओर से गंदा व केमिकल युक्त पानी पास की नदी में छोड़ा जा रहा है, जिससे नदी के पानी से सिंचाई करने वाले किसान की धान की 50 प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई। पीड़ित किसान ने एसडीएम से शिकायत कर फैक्ट्री पर कार्रवाई की मांग की है।

ग्राम हरियावाला थाना कुंडा निवासी रवि कुमार पुत्र दौलत राम ने एसडीएम को दिये शिकायती पत्र में बताया कि उसका खेत ग्राम हरियावाला में है। खेत से ही अपने परिवार का पालन पोषण करता है। वह खेत के साथ बहने वाली पछाना नदी से ही अपने खेत में सिंचाई का कार्य भी करता है। इस समय उसने अपने खेत में तीन एकड़ में धान की फसल बो रखी है।

नदी में पास में स्थित एक फैक्ट्री द्वारा गंदा व विषैला पानी छोड़ा जा रहा है। जिसमें मिले केमिकल से उसकी फसल को भारी नुकसान हुआ है। धान के खेत में पल्प जमा होने से 50 प्रतिशत फसल बर्बाद हो चुकी है। जिससे उसे आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा है। बताया कि इससे पूर्व में भी कई बार पल्प माद की वजह से फसल बर्बाद हुई है।

पीड़ित ने कहा कि फैक्ट्री द्वारा छोड़े जा रहे गंदे पानी से उसके फसल के साथ-साथ जलीय जीव जंतुओं का जीवन  भी संकट में है और पर्यावरण को भारी क्षति हो रही है। पीड़ित किसान ने फैक्ट्री के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। जिस पर एसडीएम ने तहसीलदार को मौके पर निरीक्षण कर जांच के आदेश दिये हैं।

ताजा समाचार

कानपुर में दीपावली की रात पटाखे की चिंगारी से फर्नीचर शोरूम समेत तीनों स्थानों पर लगी भीषण आग: दौड़ती रही दमकल, लाखों का नुकसान
कानपुर में पूर्व विधायक इरफान सोलंकी को जेल भिजवाने वाली नज़ीर फातिमा बोलीं- नसीम विधायक बनीं तो बढ़ जाएंगी मुश्किलें, भाजपा के लिए मांगेंगी वोट...
हमीरपुर में मगरमच्छ को लेकर दो दिनों से ग्रामीणों में दहशत: वन विभाग की टीम ने तालाब किनारे डेरा डाला
Deepawali 2024: तस्वीरों में देखें कानपुर की दीपावली...आतिशबाजी से सतरंगी हुआ आसमान, जगमगाए दीये, गणेश-लक्ष्मी का पूजन कर मांगा सुख-समृद्धि
बलिया: नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म के आरोप में किशोर गिरफ्तार
ICAI CA Foundation and Intermediate Result 2024: सीए इंटरमीडिएट परीक्षा में अर्णव वार्ष्णेय ने हासिल की दूसरी रैंक