मैं अपनी एंबुलेंस को लावारिस नहीं छोडूंगा...बहराइच में कर्मियों ने ली शपथ 

मैं अपनी एंबुलेंस को लावारिस नहीं छोडूंगा...बहराइच में कर्मियों ने ली शपथ 

बहराइच, अमृत विचार। मरीजों को ले जा रहे एंबुलेंस हादसे का शिकार न हो, इसके लिए सभी कर्मचारियों को 18 बिंदुओं पर शपथ दिलाई गई। साथ ही हादसे रोकने के लिए हर कदम उठाने की बात कही।

जिले में 108 और 102 एंबुलेंस से मरीजों को गांव से अस्पताल और अस्पताल से घर भेजा जाता है। अगर एंबुलेंस हादसे का शिकार हो जाए तो मरीज के साथ कर्मचारियों को भी दिक्कत होगी। इसको देखते हुए एम्बुलेंस कर्मचारियों को सड़क सुरक्षा के बारे में शपथ दिलाई गई। एंबुलेंस सेवा के रीजनल मैनेजर विवेक मिश्रा और प्रोग्राम मैनेजर सुधीर मणि त्रिपाठी सभी एंबुलेंस कर्मचारियों को शपथ दिलाई। जिसमें  लापरवाही से गाड़ी चलाने से बचने, शराब पीकर गाड़ी न चलाने और मैं अपनी एंबुलेंस को लावारिस नहीं छोडूंगा समेत 18 बिंदुओं की शपथ दिलाई। इस दौरान सभी एंबुलेंस कर्मचारी मौजूद रहे

ये भी पढ़ें -कासगंज : बीमारियों ने पसारे पांव, डायरिया से महिला की मौत