कानपुर: इलेक्ट्रिकल कारोबारी को पुलिस ने 10 लाख की नकदी के साथ पकड़ा, रकम की जब्त

कानपुर: इलेक्ट्रिकल कारोबारी को पुलिस ने 10 लाख की नकदी के साथ पकड़ा, रकम की जब्त

कानपुर, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शहर में चल रही वाहन चेकिंग के दौरान बुधवार शाम कोतवाली पुलिस ने बड़ा चौराहा पर एक कार से 10 लाख रुपये बरामद किए। कार सवार इलेक्ट्रिकल कारोबारी ने बताया कि पैसा उनकी फर्म का है। हालांकि वह बरामद रकम का कोई ब्योरा नहीं दे पाए। जिसके चलते पुलिस ने रकम जब्त करके आयकर विभाग को इसकी सूचना दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी संतोष कुमार शुक्ल ने बताया कि बुधवार शाम बड़ा चौराहा पर पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। तभी एक कार में 10 लाख रुपये बरामद हुए। कार सवार माल रोड निवासी नीरज मित्तल ने बताया कि उनकी माल रोड पर हैवल्स इलेक्ट्रिकल कंपनी की एजेंसी है। यह कंपनी का ही रुपया है जिसे वह ले जा रहे थे।

हालांकि इस दौरान वह इस रकम को लेकर पर्याप्त साक्ष्य नहीं दिखा सके। एसीपी कोतवाली अर्चना सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान बरामद रकम को जब्त करने के साथ ही आयकर विभाग को सूचना दी है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: जलपान, जयमाल के बाद फेरों में पहुंची दुल्हन बोली- नहीं करूंगी शादी...आखिरी तक समझाने में जुटे रहे लोग